अक्सर पति करता था मर्दाना ताकत दिखाने की कोशिश, नशा किया फिर बेड पर संबंध बनाते वक्त की मारपीट, जिसके बाद प्राइवेट पार्ट...

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 04:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क। हरियाणा के सोनीपत से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक मैरिज गार्डन के पास स्थित कमरे में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली थी। पति की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी अपनी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। अक्सर सरिता का पति रात में उसको मर्दाना ताकत दिखाने की कोशिश करता था। मृतक ने पहले नशा किया फिर बेड पर संबंध बनाते वक्त उसके साथ मारपीट की जिसके बाद गुस्से में आकर पत्नी ने अपने पति ने प्राइवेट पार्ट को दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। 

क्या है पूरी घटना?

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान रामकिशन के रूप में हुई है। उसकी हत्या की आरोपी पत्नी सरिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में सामने आया कि सरिता ने अपने प्रेमी सतपाल के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। सतपाल ने रामकिशन का मुंह तकिए से दबाया जबकि सरिता ने पति के प्राइवेट पार्ट पर हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई। सरिता ने पुलिस को बताया कि रामकिशन उस पर शक करता था मारपीट करता था और नशे की हालत में उसे प्रताड़ित करता था। इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने उसे रास्ते से हटाने का फैसला किया।

जेल, दोस्ती और प्यार: साजिश का ताना-बाना

इस हत्याकांड के पीछे की कहानी किसी फिल्मी पटकथा जैसी है। पुलिस जांच में तीनों किरदारों (रामकिशन, सरिता और सतपाल) का आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है। मृतक रामकिशन और आरोपी सतपाल की दोस्ती जेल में हुई थी। सतपाल दो महीने पहले ही जेल से बाहर आया था। जेल से छूटने के बाद रामकिशन खुद सतपाल को अपने साथ रहने के लिए लाया था। वहां सतपाल की मुलाकात सरिता से हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। रामकिशन चोरी और नशे के मामलों में आरोपी था। वहीं सरिता पर भी अवैध उगाही (Extortion) का मामला दर्ज है। प्रेमी सतपाल भी पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड रखता है।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने सरिता को अदालत में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया है। सरिता का प्रेमी सतपाल फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं। वारदात में इस्तेमाल किए गए तकिए और अन्य साक्ष्यों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News