मदद के बहाने बढ़ाई नजदीकियां, नियत बदलते ही बनाया शारीरिक संबंध, फिर चोरी छिपे अश्लील वीडियो...
punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 11:22 AM (IST)
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां महुआडीह थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पड़ोसी युवक पर विश्वासघात, आर्थिक ठगी और यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि मदद के बहाने पहले आरोपी ने नजदीकियां बढ़ाई फिर नियत बदलते ही शारीरिक संबंध बनाया और जिसके बाद चोरी छिपे अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया।
मदद के बहाने बढ़ाई नजदीकियां, फिर की ठगी
पीड़िता के अनुसार उसका पति जीविकोपार्जन के लिए विदेश में रहता है और वह घर पर अकेली रहती है। घर के रोजमर्रा के कामों में मदद के लिए वह अपने पड़ोसी युवक पर भरोसा करती थी। महिला का आरोप है कि युवक ने धीरे-धीरे उससे कुल 5 लाख रुपये उधार ले लिए। जब विदेश में रह रहे पति को इस बात का पता चला तो उन्होंने पत्नी से रुपये वापस लेने को कहा लेकिन जब महिला ने तगादा किया तो युवक की नीयत बदल गई।
यह भी पढ़ें: Post Office की धमाकेदार स्कीम... सिर्फ एक बार जमा करें पैसा और हर महीने पाएं ₹5,500 की सैलरी
ब्लैकमेलिंग और अश्लील वीडियो का घिनौना खेल
महिला ने एएसपी को दी अपनी शिकायत में रोंगटे खड़े कर देने वाले खुलासे किए हैं। रुपये लौटाने के बदले आरोपी ने महिला का शारीरिक शोषण किया। इस दौरान आरोपी ने धोखे से महिला का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो के आधार पर आरोपी लगातार महिला को डराने लगा और उससे और पैसों की मांग करने लगा। जब महिला उसकी नाजायज मांगें पूरी नहीं कर पाई, तो आरोपी ने वह अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे महिला की सामाजिक प्रतिष्ठा को गहरा धक्का लगा है।
पुलिस की कार्रवाई
पीड़िता की आपबीती सुनने के बाद एएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। संबंधित थाने को मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस आईटी एक्ट (IT Act) की धाराओं के तहत भी कार्रवाई कर रही है।
