बेंगलुरु हवाई अड्डे पर सामान ले जाने वाली बेल्ट खराब हुई, इंडिगो की उड़ानों में देरी

punjabkesari.in Sunday, Oct 31, 2021 - 10:26 PM (IST)

नई दिल्लीः बेंगलुरू हवाईअड्डे पर रविवार को सामान को ले जाने वाली बेल्ट खराब हो गई, जिससे इंडिगो की उड़ानों में देरी हुई। इंडिगो द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ''केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चेक-इन बैगेज बेल्ट खराब होने के कारण, बेंगलुरु से हमारी उड़ानों में देरी हो रही है।'' 

बयान में कहा गया है कि एयरलाइन अन्य उड़ानों पर इसके प्रभाव को कम करने के उपायों को सक्रिय रूप से लागू कर रही है। बयान में कहा गया है, “हम इस मुद्दे को हल करने के लिए बीआईएएल (बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) के साथ भी काम कर रहे हैं। हमें अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News