CISF को मिला हवाई अड्डों की सुरक्षा का अतिरिक्त दायित्व, आतंकवाद के खतरे के मद्देनजर फैसला

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 04:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने शनिवार को कहा कि उसने आतंकवाद रोधी कवर के तहत देश के 69 नागरिक हवाई अड्डों पर कार्गो परिचालन और ‘इन-लाइन होल्ड बैगेज स्क्रीनिंग सिस्टम' की अस्थायी निगरानी के लिए अतिरिक्त सुरक्षा दायरे को बढ़ाया है। अर्द्धसैन्य बल सीआईएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह कदम नागर उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) द्वारा नौ मई को जारी निर्देश के बाद उठाया गया है, जिसमें पहलगाम में आतंकवादी हमले और उसके बाद देश में उत्पन्न सुरक्षा परिदृश्य के मद्देनजर इन प्रक्रियाओं के लिए सीआईएसएफ का कवर ‘‘अस्थायी रूप से'' बढ़ाया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि यह नयी व्यवस्था 18 मई तक लागू रहेगी। सीआईएसएफ को आम तौर पर केवल यात्रियों और विमान में ले जाने वाले उनके सामान की तलाशी लेने का काम सौंपा जाता है। कार्गो और इन-लाइन होल्ड बैगेज स्क्रीनिंग सिस्टम (आईएलएचबीएसएस) की जांच एयरलाइंस और एयरपोर्ट ऑपरेटर द्वारा नियुक्त निजी सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा की जाती है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सभी नागरिक हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सीआईएसएफ के अधिकार क्षेत्र में वृद्धि आवश्यक है।''

उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ ने तत्काल कदम उठाया है और कार्गो तथा बैगेज परिचालन की ‘‘निगरानी'' शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ आईएलएचबीएसएस के लिए हवाई अड्डा के सुरक्षा कर्मचारियों और संचालन पर ‘‘नजर'' रखेगा। प्रवक्ता ने कहा कि निर्देश सीआईएसएफ कर्मियों को इन ‘‘महत्वपूर्ण'' स्थानों (हवाई अड्डों) पर आकस्मिक जांच करने और प्रवेश नियंत्रण की निगरानी करने के लिए भी अधिकृत करते हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस निर्देश से पहले, विमानन सुरक्षा बल के रूप में सीआईएसएफ की तैनाती स्पष्ट रूप से कार्गो परिचालन और आईएलएचबीएसएस की प्रत्यक्ष रूप से सुरक्षा और जांच तक विस्तारित नहीं थी। उन्होंने कहा कि इस निर्णय का उद्देश्य विमानन सुरक्षा को बढ़ाने के लिए सुरक्षा जांच का एक महत्वपूर्ण द्वितीयक स्तर शुरू करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News