Businessman Suicide: मैं थक गया हूं, अब कोई रास्ता नहीं बचा... FB Live पर आया बिजनेसमैन और कर लिया Suicide

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 03:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लखनऊ, गुडम्बा थाना क्षेत्र- बुधवार की दोपहर लखनऊ के टेढ़ी पुलिया स्थित सैनिक प्लाजा में एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। 36 वर्षीय रियल एस्टेट कारोबारी शहवाज सिद्दीकी ने अपने दफ्तर में बैठकर पहले फेसबुक लाइव किया, फिर वहां मौजूद गार्ड की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। उनकी आत्महत्या के पीछे की वजह सिर्फ एक ही थी- 15 करोड़ रुपये का भारी कर्ज, जिससे वे पिछले ढाई साल से जूझ रहे थे।

आखिरी वीडियो: "मैं थक गया हूं, अब कोई रास्ता नहीं बचा" दोपहर लगभग 4:30 बजे शहवाज ने फेसबुक पर लाइव आकर कहा: "मैं बहुत परेशान हूं, कोई रास्ता नहीं बचा। मेरी सभी से अपील है कि मेरे परिवार की मदद करें। मैं आज अपनी जिंदगी खत्म कर रहा हूं ताकि मेरे बाद मेरे परिवार को तकलीफ न हो।" उन्होंने अपने परिवार से कहा, "मैं अच्छा बेटा, अच्छा पिता, अच्छा पति नहीं बन पाया। लेकिन मैं चाहता हूं कि मेरे बाद मेरा परिवार सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी सके।"

लाइव के दौरान उन्होंने उन लोगों के नाम भी लिए, जिन्हें उन्होंने अपनी तबाही के लिए जिम्मेदार ठहराया। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी, सीएम योगी, रतन टाटा, मुकेश अंबानी और सलमान खान से अपने परिवार को आर्थिक मदद देने की गुहार भी की।

  ऐसे रचा गया सुसाइड प्लान
शहवाज बुधवार को रोज़ की तरह अपने ऑफिस पहुंचे। थोड़ी देर बाद उन्होंने सुरक्षा गार्ड को कोल्ड ड्रिंक लाने भेज दिया। गार्ड के बाहर जाते ही उन्होंने फेसबुक पर दो वीडियो पोस्ट किए और फिर गार्ड की बंदूक उठाकर खुद को कनपटी पर गोली मार ली। गार्ड जब वापस लौटा तो दरवाजा बंद पाया। जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया और अंदर का नज़ारा देख सबके होश उड़ गए — शहवाज कुर्सी पर मृत अवस्था में थे, सिर से खून बह रहा था और पास में बंदूक पड़ी थी।

  क्या था कर्ज का कारण?
शहवाज ने बाराबंकी सीमा के पास 8 बीघा जमीन पर एक हाउसिंग प्रोजेक्ट शुरू किया था। उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कई लोगों को प्लॉट बेचे, लेकिन निर्माण में देरी और कब्जा न मिलने के चलते ग्राहक पैसे वापस मांगने लगे। कुछ ने कानूनी दबाव भी बनाया। उनके भाई शहनवाज के मुताबिक, लगातार दबाव, कानूनी झंझट और घाटे के कारण शहवाज डिप्रेशन में चले गए थे। उनके सिर पर करीब 15 करोड़ की देनदारी थी।

 वीडियो में लगाए गंभीर आरोप
फेसबुक वीडियो में शहवाज ने रिटायर्ड दरोगा एल.के. तोमर समेत कुछ लोगों पर उन्हें जानबूझकर फंसाने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "तोमर ने मुझे बर्बाद कर दिया। रिटायर होने के बाद प्रॉपर्टी का काम शुरू किया और मुझे इसमें फंसा दिया।"

 पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद गुडम्बा इंस्पेक्टर प्रभातेश श्रीवास्तव और एसीपी अनिद्य विक्रम सिंह पुलिस टीम व फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ मौके पर पहुंचे। बंदूक जब्त की गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि अभी तक परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन वीडियो में किए गए खुलासों की जांच की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News