महंगाई का बड़ा झटका, फिर इतने रूपए महंगी हुई LPG गैस, जानें अब कितने में मिलेगा घरेलू सिलेंडर

punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 09:13 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में स्थिरता के बाद भी महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही। आम जनता को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा। दरअसल, तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी कर दी जिससे अब LPG गैस की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी 
 

बता दें कि इससे पहले मार्च 2022 में घरेलू सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ौतरी की गई थी। तो वहीं इसी महीने की एक तारीख को तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के भी दाम बढ़ाए थे। तेल कंपनियों ने हाल ही में कमर्शियल एलपीजी गैस के दाम में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी  की थी। जिससे दिल्ली में अब 2355.50 रुपये हो गई है जब कि पहले इसकी कीमत 2253 रुपये थी।
 

वहीं, 5 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमत की बात करें तो अभी 655 रुपये है। एक महीने पहले एक अप्रैल को भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News