प्रेमिका को गोद में उठाकर दौड़ रहा था प्रेमी, अचानक सड़क पर गिरा, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 07:12 PM (IST)
नेशनल डेस्क : सोशल मीडिया पर एक कपल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए उसे अपनी गोद में उठाता है और सड़क पर दौड़ने लगता है। लेकिन अचानक उसके पैर लड़खड़ा जाते हैं और वह सड़क पर गिर जाता है। प्यार में लोग अपने प्रेमी या प्रेमिका को भगवान की तरह मान लेते हैं, और इस वीडियो में भी यही देखने को मिला। कपल ने अपनी भावनाओं को प्रदर्शित करने के लिए सड़क पर रोमांटिक मोमेंट बनाने का फैसला किया। हालांकि, इस नए प्यार को एक अप्रत्याशित चुनौती का सामना करना पड़ा।
प्रेमिका ने अपने प्रेमी की परीक्षा लेने का मन बना लिया और इसके लिए उसने नखरे दिखाना शुरू कर दिया। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मनाने के लिए हर संभव प्रयास किया, जैसे उसे गले लगाना, उसे खुश करना और उसे चुम्बन देना। लेकिन प्रेमिका की अपेक्षाएं बढ़ गईं और उसने अपने प्रेमी से कुछ और भी मांगें जताईं। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की इच्छाओं को पूरा करने के लिए उसे अपनी बाहों में उठाकर सड़क पर दौड़ने का निर्णय लिया। दोनों के बीच का रोमांस चरम पर था, लेकिन अचानक प्रेमी के पैर लड़खड़ा गए। इससे प्रेमी अपनी प्रेमिका को गोद में लिए हुए सड़क पर गिर पड़ा और चारों खाने चित्त हो गया।
A Couple Falls while Expressing their love on the middle of the Road
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 27, 2024
pic.twitter.com/ojEp2JK0yV
वहीं अगर बात करें इस वीडियो कि तो यह मजेदार और अजीब घटना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'घर के क्लेश' नामक अकाउंट द्वारा शेयर की गई है। इस वीडियो को अब तक 3 लाख से अधिक लोगों ने देखा है और यह तेजी से वायरल हो रहा है।