Ayushman Card Renewal:  क्या हर साल रिन्यू करवाना होता है Ayushman Card? जानिए कितनी है इसकी वैलिडिटी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 06:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत मिलने वाला आयुष्मान कार्ड देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है,जिसके ज़रिए पात्र परिवारों को सालाना ₹5 लाख तक का कैशलेस इलाज मिलता है। इस योजना की बढ़ती लोकप्रियता के साथ ही ठग भी सक्रिय हो गए हैं। आइए जानते हैं कि क्या कार्ड को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है और ठगी से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

क्या हर साल रिन्यू कराना पड़ता है आयुष्मान कार्ड?

जानकारी के लिए बता दें कि आयुष्मान कार्ड को हर साल अलग से रिन्यू कराने की कोई ज़रूरत नहीं होती है। एक बार पात्र व्यक्ति या परिवार का कार्ड बन जाने के बाद वह तब तक वैध रहता है जब तक लाभार्थी योजना की पात्रता मानदंडों को पूरा करता है। इलाज की ₹5 लाख रुपये की लिमिट हर साल अपने आप रिन्यू हो जाती है। कार्ड के लिए अलग से कोई रिन्यूअल फीस या प्रोसेस नहीं होती है। ठग इसी बात का फायदा उठाते हैं और लोगों को फ़ोन करके कार्ड रिन्यू कराने के बहाने पैसे या जानकारी मांगते हैं।

PunjabKesari

ठग इन तरीकों से बना रहे हैं शिकार

आयुष्मान कार्ड की लोकप्रियता के चलते जालसाज भोले-भाले लोगों को फंसाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं:

  1. कॉल और OTP फ्रॉड: जालसाज लोगों को फ़ोन करके कहते हैं कि उनका कार्ड रिन्यू कराना है या उनका नाम नई लिस्ट में आ गया है। इसके बाद वे आधार नंबर, OTP या बैंक से जुड़ी गोपनीय जानकारी मांग लेते हैं।
  2. फर्जी मैसेज और लिंक: कई बार फर्जी मैसेज भेजकर एक लिंक पर क्लिक करने को कहा जाता है। इस लिंक पर क्लिक करने से मोबाइल हैक हो सकता है और बड़ा वित्तीय नुकसान हो सकता है।
  3. पैसे मांगना: कुछ फ़र्ज़ी एजेंट या व्यक्ति कार्ड बनवाने या रिन्यू कराने के नाम पर पैसे की मांग करते हैं, जबकि यह सेवा मुफ्त है।

ठगी से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

एक्सपर्ट्स जनता को आयुष्मान कार्ड से जुड़ी ठगी से खुद को बचाने के लिए इन सरल बातों का पालन करने की सलाह देते हैं:

  • पर्सनल डिटेल: सरकार की ओर से आयुष्मान कार्ड को लेकर कभी भी कॉल या मैसेज के ज़रिए आपकी पर्सनल डिटेल, OTP, आधार या बैंक अकाउंट जानकारी नहीं मांगी जाती है।
  • कोई सोशल मीडिया तरीका नहीं: सोशल मीडिया या व्हाट्सएप पर कार्ड बनाने या रिन्यू कराने का कोई ऑफिशियल तरीका नहीं है।
  • पैसे न दें: अगर कोई व्यक्ति या एजेंट कार्ड बनाने या रिन्यू करने के लिए पैसे मांगता है, तो वह फर्जी हो सकता है।

PunjabKesari

आयुष्मान कार्ड बनवाने का सही और सुरक्षित तरीका

आयुष्मान कार्ड केवल तीन सुरक्षित माध्यमों से ही बनाया जा सकता है:

  1. सरकारी पोर्टल: योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Official Portal) के माध्यम से।
  2. ऑफिशियल आयुष्मान ऐप: सरकार द्वारा जारी आयुष्मान ऐप के ज़रिए।
  3. कॉमन सर्विस सेंटर (CSC): नज़दीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर।

इन जगहों पर पात्रता की जांच के बाद ही कार्ड जारी किया जाता है, जिसे लाभार्थी डाउनलोड कर देश भर के सूचीबद्ध अस्पतालों से ₹5 लाख तक का कैशलेस इलाज करवा सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News