घाटी में हड़ताल के बाद पटरी पर लौटी जिन्दगी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 02:10 PM (IST)

श्रीनगर : अलगाववादियों की हड़ताल के बाद बुधवार को कश्मीर में जिन्दगी सामान्य दिखी। अलगाववादियों ने यह हड़ताल जम्मू कश्मीर लिबे्रशन फ्रंट के चेयरमैन यासीन मलिक के हित में की थी। वहीं अनंतनाग में लोकसभा चुनावों का मतदान भी था जिसका भी हड़ताल पर काफी असर दिखा।बुधवार को हड़ताल समाप्त होते ही लोग घरों से बाहर आए और उन्होंने रोजमर्रा की खरीदारी भी की। वहीं सडक़ों पर गाडिय़ां भी दौड़ती देखी गईं।  


हुरिर्यत एवं अलगाववादी संगठनों का आरोप है कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में मलिक के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है। हड़ताल से मंगलवार को कश्मीर में सामान्य जिन्दगी पर काफी प्रभाव दिखा। दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे और गाडिय़ां भी नदारद रहीं। जेआरएल का आरोप है कि मलिक की तबियत ठीक नहीं है और उसे परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा है। मलिक को जम्मू से दिल्ली की तिहाड़ जेल सुरक्षा कारणों से भेज गया था। आपको बता दें कि सरकार ने जेकेएलएफ को बैन कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News