मुंबई के विले पार्ले में LIC दफ्तर में लगी आग, दमकल की 9 गाड़ियां पहुंची

punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 09:39 AM (IST)

मुंबई:  मुंबई के उपनगर विले पार्ले में जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के कार्यालय में शनिवार सुबह आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विले पार्ले पश्चिम में एसवी रोड पर स्थित दो मंजिला इमारत में सुबह सात बजे आग लग गई। वहीं आग बुझाने के लिए दमकल की 9 गाड़ियां पहुंची हुई है। 


हालांकि, घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारी के मुताबिक, सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा आग बुझाने का अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि आग लगने की वजहों का पता लगाया जा रहा है। भाषा सुरभि पारुल

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News