दिल्ली में बम की धमकी से मचा हडकंप, LIC बिल्डिंग सील... पुलिस कर रही जांच

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 06:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एलआईसी) में बुधवार को बम की सूचना मिलने से अफरातफरी मच गई। पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वाड और डॉग स्क्वाड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सुरक्षा के मद्देनजर बिल्डिंग को खाली करवा लिया गया है।

पुलिस की कार्रवाई और स्थिति की जानकारी

पुलिस के अनुसार, बम की सूचना की गंभीरता को देखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। बम डिस्पोजल स्क्वाड और डॉग स्क्वाड बिल्डिंग की गहन तलाशी ले रहे हैं। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन जांच जारी है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

पिछली घटनाओं का संदर्भ

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब दिल्ली में हाल के दिनों में स्कूलों को बम की धमकियां मिलने की घटनाएं बढ़ रही हैं। आज सुबह ही दिल्ली के पांच स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल मिले थे, जो बाद में झूठे साबित हुए हैं। इन धमकियों को देखते हुए पुलिस और प्रशासन सतर्कता बरत रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि ऐसी धमकियां अक्सर अफवाह या शरारत के तहत दी जाती हैं, लेकिन किसी भी खतरे को हल्के में नहीं लिया जा सकता है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने उच्च सतर्कता बरतते हुए जांच प्रक्रिया को तेज कर दिया है। सभी संबंधित एजेंसियां मिलकर मामले की गहनता से जांच कर रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News