कानून मंत्री ने निर्वाचन आयोग और मंत्रालय के अधिकारियों के साथ की बैठक

punjabkesari.in Thursday, Jan 05, 2023 - 11:28 PM (IST)

नई दिल्लीः कानून मंत्री किरेन रिजीजू ने निर्वाचन आयोग और अपने मंत्रालय के विधायी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार को बैठक की। निर्वाचन आयोग ने हाल में चुनाव सुधारों पर जोर दिया है, जिसकी पृष्ठभूमि में यह बैठक हुई है। कानून मंत्रालय का विधायी विभाग निर्वाचन आयोग से संबंधित मामलों को लेकर नोडल एजेंसी है। 

रिजीजू ने ट्वीट किया कि उन्होंने चुनाव सुधारों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर निर्वाचन आयोग और विधायी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। हाल के दिनों में, निर्वाचन आयोग ने चुनावी चंदे रूपी काले धन को खत्म करने के लिए गुमनाम राजनीतिक चंदे को 20,000 रुपए से घटाकर 2,000 रुपए करने और नकद दान की सीमा 20 प्रतिशत या अधिकतम 20 करोड़ रुपए करने का प्रस्ताव रखा था। मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने रिजीजू को पत्र लिखकर जनप्रतिनिधित्व अधिनियम में कई संशोधनों की सिफारिश की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News