भारत में लॉन्च हुई Lava Prowatch X, कीमत सहित जानें डिटेल

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 05:38 PM (IST)

गैजेट डेस्क. Lava Prowatch X भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस स्मार्टवॉच की कीमत 4,499 रुपये है। इसके प्री-ऑर्डर 15 फरवरी से 18 फरवरी के बीच उपलब्ध होंगे। कंपनी का कहना है कि ग्राहक किसी भी बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं। यह स्मार्टवॉच 21 फरवरी से फ्लिपकार्ट के जरिए भारत में सेल की जाएगी। ये सिंगल कॉस्मिक ग्रे कलर, मेटल, नायलॉन और सिलिकॉन स्ट्रैप वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगी।

स्पेसिफिकेशन्स

PunjabKesari

Prowatch X में 1.43-इंच की AMOLED स्क्रीन है, जिसमें 466x466 पिक्सल का रेजोल्यूशन, 500nits की पीक ब्राइटनेस, 326ppi पिक्सल डेंसिटी और 30Hz रिफ्रेश रेट है। इसके अलावा इसमें डुअल-कोर ATD3085C प्रोसेसर दिया गया है, जो iOS और Android दोनों स्मार्टफोन के साथ काम करता है।

इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटरिंग के लिए HX3960 PPG सेंसर, सिक्स-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, अल्टीमीटर और कंपास जैसे सेंसर्स हैं। इसके साथ ही यह बिल्ट-इन GPS और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी ऑफर करता है। कंपनी के अनुसार, यह स्मार्टवॉच 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स और वर्कआउट्स ट्रैक करने के लिए सक्षम है। इसमें छह स्ट्रक्चर्ड रनिंग कोर्सेज भी दिए गए हैं।

PunjabKesari

इसके अलावा Prowatch X में इंटेलिजेंट एक्सरसाइज रिकॉग्निशन (IER) और एरोबिक ट्रेनिंग इफेक्ट जैसी सुविधाएं भी हैं। हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स में बॉडी एनर्जी मॉनिटरिंग, VO2 मैक्स, HRV, पोस्ट-वर्कआउट रिकवरी एनालिसिस, स्लीप ट्रैकिंग, ब्रीदिंग एक्सरसाइज और SpO2 मॉनिटरिंग शामिल हैं।

बैटरी और अन्य फीचर्स

Prowatch X में 300mAh की बैटरी है, जो सिंगल चार्ज पर 10 दिनों तक बैटरी लाइफ देती है। अगर GPS ट्रैकिंग चालू है, तो स्मार्टवॉच लगभग 17 घंटे तक चल सकती है। इसके अलावा इसमें 5 घंटे तक की ब्लूटूथ कॉलिंग का भी विकल्प है। Lava का कहना है कि उसने Prowatch X की एक्युरेसी को वैलिडेट करने के लिए Techarc के साथ काम किया है।

एडिशनल फीचर्स

इसमें एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) मॉनिटरिंग और वॉच और स्मार्टफोन ट्रैकिंग जैसे अतिरिक्त फीचर्स भी दिए गए हैं। यूजर्स को 110 से ज्यादा वॉच फेसेज में से चुनने का विकल्प मिलता है। इसके अलावा Prowatch X को हल्की बारिश में उपयोग किया जा सकता है, क्योंकि इसे IP68 रेटिंग मिली हुई है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इसे स्विमिंग के दौरान पहना जा सकता है या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News