Ladki Bahin Yojana: खत्म होगा महिलाओं का इंतज़ार, इस दिन खाते में आएगी 15वीं किस्त!
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 04:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र सरकार की महत्वाकांक्षी 'लाड़की बहन योजना' की 15वीं किस्त का लाभार्थी महिलाएं बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। यह योजना राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए चलाई जा रही है। इस किस्त को लेकर राज्य सरकार द्वारा आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। फिलहास सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार यह किस्त 7 या 8 अक्टूबर को जारी की जा सकती है। पिछली किस्त में कुछ लाभार्थियों को भुगतान में थोड़ी देरी हुई थी।
ये भी पढ़ें- DIWALI CHHATH SPECIAL TRAINS: मोदी सरकार का बड़ा तोहफा! दिवाली पर देशभर में चलेंगी 12000 स्पेशनल ट्रेनें
KYC बन सकता है देरी का कारण
सूत्रों का यह भी कहना है कि KYC के चलते भी इस किस्त के भुगतान में देरी हो सकती है। इसके चलते सरकार द्वारा लाभार्थियों को KYC पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए दो महीने का समय दिया गया है। जिन लाभार्थियों ने अभी तक अपनी KYC प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उनके भुगतान में देरी हो सकती है।
सरकारी खाता हो रहा है खाली
'लाड़की बहन योजना' अब सरकार के खजाने पर पड़ रहे वित्तीय बोझ को लेकर भी चर्चा में है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने दावा किया है कि इस योजना के चलते सरकारी खजाना खाली होता जा रहा है, जिसका असर अन्य विकास योजनाओं पर भी दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ें- मोदी ने सिद्ध किया कि कैसे कोई नेतृत्व करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव ला सकता है: अमित शाह
'लाड़की बहन' योजना क्या है?
यह महाराष्ट्र सरकार की एक प्रमुख योजना है, जो 21 से 65 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं के लिए शुरू की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को मासिक आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपनी बुनियादी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकें।