SSY Scheme: बेटी के नाम सिर्फ बचत नहीं, ब्याज से बनेंगे ₹49 लाख! पढ़ाई–शादी दोनों चिंता खत्म
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 04:08 PM (IST)
नेशनल डेस्क: बढ़ती महंगाई, आसमान छूती एजुकेशन फीस और शादी का बढ़ता खर्च… हर माता-पिता के मन में यही चिंता सबसे ज्यादा जगह लेती है कि बेटी का भविष्य सुरक्षित कैसे बने। ऐसे समय में सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) एक ऐसी सरकारी स्कीम साबित हुई है, जिसने लाखों परिवारों को बिना जोखिम के बेटी के नाम पर बड़ा फंड तैयार करने का भरोसा दिया है। यह योजना सिर्फ बचत का तरीका नहीं, बल्कि ऐसा फाइनेंशियल टूल है जिसमें आपका निवेश धीरे-धीरे एक बड़े कॉर्पस में बदल जाता है—वह भी ब्याज से ही!
SSY में कम निवेश, और ब्याज से तैयार होता है लाखों का फंड
अगर कोई परिवार 15 साल तक हर वर्ष ₹1.5 लाख जमा करता है, तो 21 साल की मैच्योरिटी पर लगभग ₹72 लाख का फंड तैयार हो जाता है।
कुल निवेश: ₹22.5 लाख
कुल ब्याज लाभ: ₹49 लाख से अधिक
मैच्योरिटी राशि: करीब ₹72 लाख
यानि आपकी मेहनत की कमाई से सिर्फ 22.5 लाख लगते हैं, और बाकी करोड़ों जैसा फंड ब्याज खुद तैयार कर देता है।
क्यों SSY को बेटी के भविष्य की सबसे भरोसेमंद स्कीम माना जाता है?
यह बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पूरी तरह सरकारी गारंटी वाली योजना है। 8.2% का आकर्षक वार्षिक ब्याज, जो कंपाउंड होता रहता है।
पूरा पैसा 100% सुरक्षित
निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी – तीनों पूरी तरह टैक्स-फ्री
इसलिए SSY को PPF और FD से भी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है।
पढ़ाई से शादी तक—हर ज़रूरत का हल एक ही स्कीम में
माता-पिता अक्सर पढ़ाई, ट्यूशन, शादी जैसी जरूरतों के लिए अलग-अलग जगह पैसा रखते हैं।
लेकिन वहां या तो रिटर्न अनिश्चित होते हैं या रिस्क ज़्यादा।
SSY इन सब समस्याओं का समाधान देता है:
✔ गारंटीड ब्याज
✔ लॉक-इन से पैसा सुरक्षित
✔ निश्चित मैच्योरिटी
✔ टैक्स का कोई झंझट नहीं
मध्य पढ़ाई के लिए भी अकाउंट से निकाल सकते हैं पैसा
18 साल की उम्र के बाद बेटी की उच्च शिक्षा के लिए SSY अकाउंट से 50% तक पैसा निकाला जा सकता है—
कॉलेज एडमिशन
प्रोफेशनल कोर्स
हॉस्टल फीस
ट्यूशन चार्जेज
यानी पढ़ाई और शादी दोनों के लिए यह एक कॉम्प्लीट प्लानिंग है।
शादी के लिए तैयार होता है 72 लाख का बड़ा फंड
जब अकाउंट 21 साल में मैच्योर होता है, तब पूरा पैसा टैक्स-फ्री आपके हाथ में आता है।
72 लाख रुपये किसी भी परिवार के लिए शादी जैसे बड़े खर्चों के समय एक मजबूत सहारा बनते हैं।
सुरक्षा + हाई रिटर्न + टैक्स फ्री — तीनों फायदे एक ही जगह
जहां म्यूचुअल फंड या इक्विटी में रिटर्न अनिश्चित होते हैं, वहीं SSY में:
सरकार की 100% गारंटी
ब्याज कंपाउंड होता है
टैक्स फ्री रिटर्न मिलेगी।
