अग्निकांड में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए कुवैत सरकार का बड़ा ऐलान, 12.5 लाख रुपये का देगी मुआवज़ा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2024 - 05:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बीते दिनों कुवैत की एक इमारत में आग लगने के कारण कई लोगों की मौत हो गई थी। इनमें 46 भारतीय थे। आग लगने वाली इमारत में 196 प्रवासी कामगार रहते थे, जिनमें से ज्यादातर भारतीय थे। इस घटना को लेकर अरब टाइम्स अखबार ने मंगलवार को बताया कि कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के आदेश पर, पीड़ितों के परिवारों को 15,000 अमेरिकी डॉलर (12.5 लाख रुपये) का मुआवजा देगी। सूत्रों का कहना है कि मुआवजे के भुगतान की प्रक्रिया जल्द पूरी कर पीड़ितों के दूतावासों को भेज दी जाएगी।

PunjabKesari

रिपोर्ट में बताया गया है कि संबंधित दूतावास यह सुनिश्चित करेंगे कि आग से प्रभावित लोगों के परिवारों को धनराशि वितरित की जाए। अखबार ने कहा, 'इस वित्तीय सहायता का उद्देश्य इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवारों की सहायता करना है।'

PunjabKesari

जानकारी के लिए बता दें कि इस भीष्ण आग में जान गंवाने वाले इंडियन्स को भारत सरकार की तरफ से 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। वहीं केरल सरकार ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह आग त्रासदी में मरने वाले राज्य के लोगों के परिवारों को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News