कुमारस्वामी ने 2016 में सिद्धरमैया के बेटे की मौत होने का मुद्दा उठाया, मुख्यमंत्री ने किया पलटवार

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2024 - 07:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) के वरिष्ठ नेता एच. डी. कुमारस्वामी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे की आठ साल पहले विदेश में हुई मौत का मामला शनिवार को उठाया और जानना चाहा कि उन्होंने (सिद्धारमैया ने) इसकी जांच का आदेश क्यों नहीं दिया। इस बयान पर सिद्धरमैया ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और अपने बेटे की मौत को लेकर पूछे गये इस सवाल को कुमारस्वामी की 'मूर्खता' करार दिया। मुख्यमंत्री के रूप में सिद्धारमैया के पहले कार्यकाल के दौरान 30 जुलाई, 2016 को बेल्जियम में कई अंगों के काम करना बंद कर देने के कारण राकेश सिद्धारमैया की मृत्यु हो गई थी।

कुमारस्वामी ने सिद्धारमैया पर उनके इस बयान के लिए भी निशाना साधा कि जद (एस) के हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने अपने दादा एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा सहित परिवार के सदस्यों की जानकारी में देश छोड़ा है। कुमारस्वामी ने कहा कि यौन शोषण के मुद्दे को जीवित रखने के अलावा इस मामले की सच्चाई सामने लाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। कुमारस्वामी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूछा, ‘‘मुख्यमंत्री (सिद्धारमैया) का बेटा भी विदेश गया था और एक दुर्घटना का शिकार हो गया। वह किस कार्यक्रम में गया था? क्या उसने सिद्धारमैया की अनुमति ली थी?''

उन्होंने पूछा, ‘‘सिद्धारमैया ने राकेश की मौत की जांच के आदेश क्यों नहीं दिए? इसे क्यों छुपाया गया? क्या मुख्यमंत्री ने उन्हें विदेश भेजा था?'' कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री से यह भी पूछा कि 2016 में राकेश की विदेश यात्रा के दौरान उनके साथ साथ कितने लोग थे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रज्वल से संबंधित यौन शोषण मामले का इस्तेमाल उनके परिवार को राजनीतिक रूप से "खत्म" करने के लिए किया जा रहा है। जद (एस) के वरिष्ठ नेता देवेगौड़ा के पोते और हासन लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार प्रज्वल (33) के खिलाफ कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

प्रज्वल हासन सीट पर 26 अप्रैल को हुए मतदान के एक दिन बाद कथित तौर पर जर्मनी के लिए रवाना हो गए और अब भी फरार हैं। सिद्धारमैया ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘राकेश की आठ साल पहले मौत हो गई थी। राकेश का मामला उठाना उनकी (कुमारस्वामी की) मूर्खता है।'' उन्होंने कुमारस्वामी पर राजनीतिक कारणों से राकेश की मौत का मामला उठाने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ने कहा, "राकेश सिद्धारमैया की 2016 में मृत्यु हो गई। इस मामले और प्रज्वल के मामले के बीच क्या संबंध है? उनका (कुमारस्वामी का) भतीजा (प्रज्वल) बलात्कारी है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News