मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने जयशंकर को लिखा पत्र, कुवैत की घटना पर केंद्र से हस्तक्षेप की मांग की

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2024 - 08:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर कुवैत में आग की लगने की घटना पर केंद्र के हस्तक्षेप की मांग की। इस घटना में केरल के कई लोगों सहित 49 से अधिक लोगों की मौत हुई है। विजयन ने घटना को ''अत्यंत दुखद'' बताते हुए इस त्रासदी में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया।

उन्होंने एक संक्षिप्त संदेश में कहा कि घटना में 40 से अधिक लोगों के मरने की खबर है जिनमें से कई मलयाली (केरल निवासी) बताए जाते हैं। विजयन ने अपने पत्र में कहा कि खबर मिली है कि कुवैत के मंगफ में एनबीटीसी शिविर में आग लग गई और इसमें केरल के कुछ लोगों सहित कई भारतीयों की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि खबरों के मुताबिक, 'दुर्भाग्यपूर्ण घटना' में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। विजयन ने जयशंकर को लिखे अपने पत्र में कहा, "मैं आपसे कुवैत सरकार के संपर्क में रहकर राहत और बचाव कार्यों के समन्वय के लिए भारतीय दूतावास को आवश्यक निर्देश देने का अनुरोध करता हूं।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News