केतु ने कुमारस्वामी को उतारा गद्दी से

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2019 - 09:26 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

जालंधर (धवन): मोहाली के प्रमुख ज्योतिषवक्ता विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी को गद्दी से उतारने में केतु ग्रह की प्रमुख भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि 16 दिसम्बर 2017 से 16 दिसम्बर 2018 तक मुख्यमंत्री कुमारस्वामी की कुंडली में केतु दूसरे भाव में था। इस तरह कुमारस्वामी 23 मई 2018 को मुख्यमंत्री की गद्दी पर विराजमान हो गए थे। विनोद गुप्ता ने कहा कि 16 दिसम्बर 2018 से 16 दिसम्बर 2019 की कुमारस्वामी की वार्षिक कुंडली में केतु तीसरे भाव में आ गए और बृहस्पति दशम भाव में।

PunjabKesari Kumara swamy

ज्योतिषी के अनुसार केतु के तीसरे भाव में भाई समान मित्र भी दुश्मन बन जाता है। बृहस्पति के दशम भाव के विषय में लिखा है सभी यत्न निरर्थक होंगे। इसी कारण 23 जुलाई को उनकी सरकार गिर गई।

PunjabKesari Kumara swamy

उन्होंने कहा कि 18 मई 1998 को तत्कालीन प्रधानमंत्री वाजपेयी की शपथ ग्रहण कुंडली देखी थी, जिसमें ग्रहों के प्रबल योग से उन्होंने परमाणु परीक्षण करके देश की सुरक्षा को मजबूत किया था।

PunjabKesari Kumara swamy

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News