रामा राव की राहुल गांधी को चुनौती, पहले अमेठी में जीतकर दिखाओ 4 सीटें

punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2017 - 12:58 PM (IST)

तेलंगाना: तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव के बेटे और मंत्री रामा राव ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि पहले वे अमेठी में जीतकर दिखाएं चार सीट। शनिवार को रामा राव ने कहा कि राहुल तेलंगाना विधानसभा चुनाव जीतने की बात करने से पहले अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में विधानसभा की चार सीटें जीतकर दिखाएं। बालनगर में एक कार्यक्रम के दौरान रामा राव ने यह बात कही। राव ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल जहां भी उतरे हैं, वह कांग्रेस के लिए असफल साबित हुए हैं। इतना ही नहीं राव ने राहुल की कुशलता पर भी सवाल उठाए।
PunjabKesari
राव ने कहा कि राहुल की हार के रिकार्ड को देखते हुए लगता है कि वह राजनीति के लिए असंगत हैं। राव ने दावा किया कि जनता ने राहुल को भुला दिया है। बता दें राहुल ने 1 जून को तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव पर हमला बोलते हुए उनसे पूछा था कि क्या राज्य का गठन केवल उनके परिवार के फायदे के लिए हुआ है। राहुल ने कहा था कि राज्य सरकार ने सही शुरुआत नहीं की और वे सही दिशा में नहीं जा रहे, इसलिए तीन साल में तेलंगाना के लोगों के सपने पूरे नहीं हो पाए मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के बेटे के.टी. रामा राव तेलंगाना सरकार में मंत्री हैं। साथ ही उनकी बेटी सांसद हैं और भतीजे हरीश राव भी मंत्री हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News