4 जून को देश में ''इंडिया'' गठबंधन की आंधी आएगी और नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे : राहुल गांधी

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2024 - 05:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को फिर से दावा किया कि देश के हर कोने में ‘इंडिया' गठबंधन की आंधी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार जून के बाद इस पद पर नहीं रहेंगे। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ओर से 'एक्स' पर जारी उनके भाषण से संबंधित दो वीडियो को फिर से पोस्ट करते हुए यह आरोप भी लगाया कि भाजपा ‘झूठ की फैक्ट्री' चला रही है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा की ओर से राहुल गांधी के एक भाषण के एक अंश में कांट-छांटकर यह प्रचार किया गया कि नरेन्द्र मोदी चार जून, 2024 के बाद हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री बने रहेंगे।

मुख्य विपक्षी दल का कहना है कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि नरेन्द्र मोदी चार जून के बाद हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। राहुल गांधी ने कांग्रेस की इस पोस्ट को 'रिपोस्ट' करते हुए कहा, ‘‘ ‘झूठ की फैक्ट्री' भाजपा खुद को कितना भी दिलासा दे ले, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। एक बार फिर कह रहा हूं कि चार जून के बाद नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। देश के हर कोने में ‘इंडिया' की आंधी चल रही है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News