जानिए कौन है तहव्वुर हुसैन राना, जिसकी वजह से गई थी 166 लोगों की जान, अब खुलेगी पाकिस्तान की पोल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 05:01 PM (IST)

नेशलन डेस्क: भारत को आखिरकार 26/11 मुंबई हमले के एक अहम आरोपी और मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राना को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने की मंजूरी मिल गई है। ताजा जानकारी के अनुसार राना कल भारत पहुंच रहा है और सुरक्षा एजेंसियों को उम्मीद है कि उसकी गिरफ्तारी से मुंबई हमले की साजिश के कई राज़ बेनकाब होंगे। साथ ही, पाकिस्तान की भूमिका और उसके आतंकी नेटवर्क से जुड़े छिपे हुए सच भी सामने आ सकते हैं।

PunjabKesari

कौन है तहव्वुर हुसैन राना?

तहव्वुर हुसैन राना एक पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है जो अमेरिका में रहने वाला एक डॉक्टर और व्यापारी था। वह एक मेडिकल इमिग्रेशन सर्विस कंपनी चलाता था। लेकिन उसका नाम सिर्फ व्यवसाय तक सीमित नहीं रहा। उसका नाम आतंकवाद से जुड़े एक बड़े और भयानक मामले, यानी 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों से जुड़ गया। तहव्वुर राना का करीबी रिश्ता डेविड कोलमैन हेडली से था। डेविड हेडली वही व्यक्ति है जिसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ मिलकर मुंबई हमले की प्लानिंग की थी। राना की मदद से ही हेडली भारत आया और उसने हमले से पहले रेकी की।

PunjabKesari

26/11 मुंबई हमला में कितने लोगों की गई थी जान?

26 नवंबर 2008 को जब मुंबई पर आतंक का साया छाया, तब पूरी दुनिया दहल गई थी। इस दिन 10 आतंकवादी समुद्र के रास्ते पाकिस्तान से भारत आए और उन्होंने मुंबई के ताज होटल, ओबेरॉय होटल, नरीमन हाउस, सीएसटी रेलवे स्टेशन और कई अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर फायरिंग और बम धमाके किए। इस भीषण आतंकी हमले में 166 लोगों की जान चली गई और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए। मारे गए लोगों में कई विदेशी नागरिक भी शामिल थे। यह हमला इतना खतरनाक था कि उसने न सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया। भारत की सुरक्षा एजेंसियों को इस हमले के बाद अपनी रणनीति और सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से विचार करना पड़ा। जांच में यह भी सामने आया कि इन हमलों की प्लानिंग पाकिस्तान में हुई थी और तहव्वुर हुसैन राना पर आरोप है कि उसने इस हमले की तैयारियों में डेविड हेडली की मदद की थी। इन हमलों की तैयारी और प्लानिंग पाकिस्तान में हुई थी और तहव्वुर राना पर आरोप है कि उसने इन तैयारियों में मदद की।

PunjabKesari

पाकिस्तान से क्या है कनेक्शन?

तहव्वुर राना का जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुआ था। वह पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर रह चुका है। रिटायरमेंट के बाद वह कनाडा चला गया और फिर अमेरिका में बस गया। अमेरिका में ही उसने डेविड हेडली से दोस्ती की। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और लश्कर-ए-तैयबा के संपर्क में रहने वाले हेडली को भारत में घुसने और काम करने में तहव्वुर राना ने मदद की। हेडली ने कबूल किया कि उसने राना की कंपनी के बहाने भारत में घुसपैठ की।

अमेरिका में हुआ था गिरफ्तार

2010 में अमेरिका की एफबीआई ने राना को गिरफ्तार किया था। उसे शिकागो कोर्ट में ट्रायल के बाद दोषी पाया गया लेकिन हैरानी की बात यह थी कि उसे मुंबई हमले में दोषी नहीं ठहराया गया। हालांकि, हेडली ने कोर्ट में साफ कहा था कि राना को सब कुछ पता था और उसकी मर्जी से ही सब हुआ।​​​​​​​ 2020 में भारत सरकार ने अमेरिका से राना के प्रत्यर्पण की मांग की थी ताकि वह भारत आकर यहां ट्रायल फेस करे। अमेरिका की अदालत ने जनवरी 2023 में राना को भारत भेजने की अनुमति दे दी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News