5 बच्चों संग मां ने कुएं में लगाई छलांग, 2 शिशुओं की मौत... वजह जानकर पुलिस भी रह गई दंग

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 08:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के ब्यावर जिले में घरेलू विवाद के बाद एक महिला ने अपने पांच बच्चों के साथ कुएं में कथित तौर पर छलांग लगा दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक साल के दो जुड़वां बच्चों की मौत हो गई। 

पुलिस के अनुसार, यह घटना रायपुर मारवाड़ इलाके के झूठा गांव में हुई। गांव वालों ने महिला और उसके तीन बच्चों को बचा लिया लेकिन जुड़वां भाइयों की डूबने से मौत हो गई। सहायक उपनिरीक्षक कैलाश नायक ने बताया कि महिला सुमित्रा (30) ने अपनी जेठानी से झगड़े के बाद अपने बच्चों के साथ कुएं में कथित तौर पर छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि घटना में एक साल के दो जुड़वां बच्चे नारू और प्रेम की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि महिला और तीन जीवित बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं तथा अस्पताल में उनका इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि घटना के समय सुमित्रा का पति भाकर राम ब्यावर गया हुआ था और दोनों की शादी करीब नौ साल पहले हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News