वाह प्रभु तेरी माया कहीं धूप कहीं छाया! जानें कल देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम, IMD की सख्त चेतावनी
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 09:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में मानसून की बारिश का अब भी इंतजार है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बावजूद यहां बारिश नहीं हो रही है। हालांकि, आसमान में बादल जरूर मंडरा रहे हैं, लेकिन बरस नहीं रहे। वहीं, दिन में तेज धूप और नमी के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को हल्की बारिश की संभावना जताई है।
उत्तर भारत के कई राज्यों में झमाझम बारिश
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, जम्मू समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश हो रही है। इसके चलते कई जगह नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। प्रयागराज और वाराणसी जैसे शहरों में गंगा नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है। वाराणसी में तो गंगा नदी घाटों की अंतिम सीढ़ियों तक पहुंच गई है।
बिहार के पटना समेत करीब 20 जिलों में गंगा और अन्य नदियों में आई बाढ़ ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। कई घरों और दुकानों में पानी भर गया है। झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में भी भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में भी भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश और बिहार के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र राजस्थान की ओर बढ़ रहा है, जिससे अगले कुछ दिनों में बीकानेर और जोधपुर संभाग में भी बारिश की संभावना है।
अमरनाथ यात्रा पर भारी बारिश का असर
लगातार हो रही बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने गुरुवार को अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया। पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों से यात्रा रोक दी गई है। सीमा सड़क संगठन (BRO) मार्ग की मरम्मत के लिए काम में जुटा है ताकि शुक्रवार से यात्रा दोबारा शुरू की जा सके।
केरल में भूस्खलन और जलभराव, रेड अलर्ट जारी
केरल के कोझिकोड जिले में गुरुवार को भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ और कई घरों में पानी भर गया। कासरगोड और वायनाड जिलों में भी कई नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। कोझिकोड, कन्नूर और मलप्पुरम जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में भी भारी बारिश की चेतावनी
देहरादून, नैनीताल समेत उत्तराखंड के पांच जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले सात दिनों में राज्य में रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहेगा। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।