5-6-7-8-9 को देशभर में होगी भारी बारिश...कहीं बाढ़ तो कहीं भूस्खलन की चेतावनी, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 01:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देशभर में सक्रिय मानसून ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर राज्यों तक, लगातार भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कई क्षेत्रों में बाढ़, भूस्खलन और तेज हवाओं के कारण लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

उत्तराखंड-हिमाचल में आफत की बारिश
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और सड़क अवरुद्ध होने की घटनाएं सामने आई हैं। 5 से 9 जुलाई तक इन राज्यों में व्यापक वर्षा का पूर्वानुमान है, जिसमें 6-7 जुलाई को बारिश का प्रभाव सबसे अधिक रहेगा। IMD ने इन इलाकों में यात्रा से बचने की सलाह दी है।

दिल्ली-एनसीआर को राहत, पर सतर्कता जरूरी
शुक्रवार रात दिल्ली-एनसीआर में हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। 4 से 6 जुलाई के बीच तापमान में गिरावट के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। 5 और 6 जुलाई को गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

मध्य, पश्चिम और तटीय भारत में भारी बारिश का अलर्ट
पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा और गुजरात जैसे राज्यों में अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी है। कोंकण और गोवा में 6-7 जुलाई के बीच तेज बारिश के कारण निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा है। गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में भी भारी बारिश और अचानक बाढ़ की आशंका जताई गई है।

पूर्वी भारत और छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का अनुमान
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार और झारखंड में 4 से 9 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। नदियों का जलस्तर बढ़ने और शहरी जलभराव की स्थिति बन सकती है। छत्तीसगढ़ में 6-7 जुलाई को खास सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत भी चपेट में
पूर्वोत्तर भारत में, विशेष रूप से असम और मेघालय में, तेज बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं की आशंका है। 6 जुलाई को मेघालय में अत्यधिक भारी वर्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, केरल और तटीय कर्नाटक में समुद्री गतिविधियों के साथ-साथ तेज हवाओं के चलते मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। तेलंगाना और तमिलनाडु में भी गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News