IMD Alert: अगले 7 दिन जमकर होगी बारिश... खासकर इन जगहों के लिए IMD की चेतावनी जारी

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 11:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देशभर में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। इसके चलते कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। एक तरफ लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिल रही है, तो दूसरी ओर जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में अगले सात दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है।

उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में तेज बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, 4 से 10 जुलाई तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई इलाकों में भारी बारिश जारी रहेगी। 6 और 7 जुलाई को बारिश की तीव्रता सबसे ज्यादा होगी। इस दौरान आमजन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

पूर्वी और मध्य भारत में भी बरसेंगे बादल

  • 4 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है।
  • 4 से 10 जुलाई तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में रुक-रुक कर तेज बारिश होती रहेगी।
  • 4 से 7 जुलाई तक झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
  • 7 से 9 जुलाई के बीच उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी भारी बारिश हो सकती है।

हिमाचल, उत्तराखंड और राजस्थान में भी बारिश

  • उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में भी अच्छी बारिश की संभावना है।
  • 4 से 10 जुलाई के बीच हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।
  • 4, 5 और 8 से 10 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में भी बारिश के आसार हैं।

पश्चिम भारत में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट

  • कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है।
  • गुजरात क्षेत्र में भी कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है।
  • 4 से 8 जुलाई तक सौराष्ट्र और कच्छ में भी भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।

क्या करें और क्या न करें

  • जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।
  • मौसम अलर्ट पर नजर रखें और यात्रा की योजना उसी अनुसार बनाएं।
  • घरों और दफ्तरों में बिजली उपकरणों का उपयोग सावधानी से करें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News