काले बादल, तेज हवाओं के साथ बारिश... दिल्लीवासियों को IMD ने जारी की चेतावनी

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 08:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने 28 और 29 जून को दस्तक दी थी, लेकिन इसके बाद 1 से 3 जुलाई तक बारिश बंद रही। इस दौरान गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया था और तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा। लेकिन आज यानी 3 जुलाई की दोपहर करीब 3 बजे से अचानक मौसम बदला और काले बादलों के साथ बारिश शुरू हो गई, जो लगातार जारी है।

भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 6 जुलाई तक दिल्ली-एनसीआर के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आज कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट भी दिया गया है। तेज हवाओं के साथ काले बादल छाए हुए हैं, जिससे गर्मी से तंग जनता को राहत मिली है। बारिश शुरू होते ही तापमान 38 डिग्री से गिरकर 33 डिग्री के करीब आ गया है। विभाग ने बताया है कि रात भर भी बारिश होती रहेगी।

अगले सप्ताह भी बरसात का सिलसिला जारी

मौसम विभाग के अनुसार, 6 जुलाई तक दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। सोमवार तक मौसम सुहावना बना रहेगा और बारिश होती रहेगी। 7 से 10 जुलाई तक हल्की-फुल्की बारिश होती रहेगी, लेकिन इस दौरान कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

मंत्री परवेश वर्मा ने मानसून का स्वागत किया

दिल्ली सरकार के मंत्री परवेश वर्मा ने कहा, “दिल्ली में मानसून का स्वागत है। आमतौर पर कहा जाता है कि दिल्ली में ज्यादा बारिश न हो, लेकिन हम बारिश को खुशी से देखते हैं। पिछले चार महीनों में हमने ड्रेन सफाई, मिंटो ब्रिज, आईटीओ समेत कई जगहों पर जलभराव दूर करने के काम किए हैं। कुछ जगहों पर काम अभी भी जारी है जो अगले कुछ महीनों में पूरा होगा। इससे दिल्ली में जलभराव की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।”

मंत्री ने बताया कि पहले मिंटो ब्रिज और आईटीओ इलाके में बारिश के बाद जलभराव होता था, जिससे बसें भी प्रभावित होती थीं, लेकिन अब ऐसी समस्या नहीं होगी। दिल्ली के कई इलाकों को साफ कर लिया गया है और आगे भी काम चलता रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News