आयुष्मान कार्ड से इलाज के लिए ये जरूरी नियम जानें, कब तक मिलेगा कवरेज, पढ़ें पूरी डिटेल
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 04:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना देशभर में लागू हो चुकी है। पश्चिम बंगाल इस योजना से अभी बाहर है। इस योजना के तहत, नागरिकों को सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है। केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत विभिन्न हेल्थ पैकेज निर्धारित किए हैं, जिनमें समय-समय पर बदलाव भी किए जाते हैं।
10 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त
आयुष्मान भारत योजना के तहत, मरीजों को 10 लाख रुपये तक का मेडिकल कवरेज मिलता है। दिल्ली जैसे राज्यों में यह कवरेज 5 लाख रुपये केंद्र सरकार और 5 लाख रुपये राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। हालांकि, इस कवरेज का मतलब यह नहीं है कि मरीज अपनी मर्जी से महंगे रूम में भर्ती हो सकते हैं, क्योंकि रूम का किराया पहले से निर्धारित होता है। रूटीन वार्ड से लेकर ICU तक के रूम चार्जेस तय होते हैं, जिनके हिसाब से अस्पतालों को सुविधाएं प्रदान करनी होती हैं।
आयुष्मान योजना की सुविधाएं
इस योजना का एक प्रमुख फायदा यह है कि इसमें अस्पताल में भर्ती होने से 15 दिन पहले तक की जांच, डॉक्टर की फीस और 15 दिन बाद की दवाइयां, टेस्ट और फॉलो-अप विजिट भी मुफ्त होते हैं। इससे मरीजों को इलाज के बाद की कई जरूरी चीजें बिना किसी खर्च के मिल जाती हैं।
शिकायत के लिए टोल-फ्री नंबर
अगर कोई अस्पताल निर्धारित रेट से ज्यादा पैसे मांगता है या रूम चार्ज में अतिरिक्त शुल्क लेता है, तो यह कानूनी रूप से गलत है। ऐसी स्थिति में, मरीज अपनी शिकायत टोल-फ्री नंबर 14555 पर दर्ज करा सकते हैं।
किसे मिलेगा आयुष्मान कार्ड?
दिल्ली में इस योजना का क्रियान्वयन तेजी से हो रहा है। आयुष्मान कार्ड विशेष रूप से अंत्योदय अन्न योजना के राशन कार्ड धारकों और 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को दिया जा रहा है।