पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त, सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा पैसा जिनके ये 3 काम पूरे हैं

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 01:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में करोड़ों किसान अपने जीवन का आधार खेती-बाड़ी पर टिकाए हुए हैं। केंद्र सरकार किसानों की आर्थिक सहायता के लिए समय-समय पर कई योजनाएं लाती रहती है। ऐसी ही एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Yojana), जिसके तहत सीमांत और छोटे किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद तीन किस्तों में दी जाती है। अब तक इस योजना की 19 किस्तें किसानों के खाते में भेजी जा चुकी हैं और अब 20वीं किस्त आने वाली है। लेकिन 20वीं किस्त केवल उन्हीं किसानों को मिलेगी जिनके खाते के साथ जुड़े तीन महत्वपूर्ण काम पूरे हो चुके हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि ये कौन-कौन से काम हैं और क्यों जरूरी हैं।

1. ई-केवाईसी करवाना जरूरी

पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए सबसे पहला और अहम काम है ई-केवाईसी (e-KYC) करवाना। कई किसानों ने अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, जिसकी वजह से उनकी अगली किस्त रुक सकती है। ई-केवाईसी का मतलब है अपनी पहचान और बैंक खाते की पुष्टि करना, जिससे योजना के तहत सीधे बैंक खाते में राशि भेजी जा सके।

कैसे करें ई-केवाईसी?

  • नजदीकी CSC (Common Service Center) पर जाकर

  • आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर लॉगिन करके

  • किसान ऐप के जरिए मोबाइल से

ई-केवाईसी बिना आपका पंजीकरण अधूरा माना जाता है और योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। इसलिए किसानों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपना ई-केवाईसी पूरा कर लें।

2. भू-सत्यापन भी जरूरी है

केवल ई-केवाईसी से काम नहीं चलता। किसानों को अपनी जमीन का भू-सत्यापन (Land Verification) भी करवाना होता है। इसका मतलब है कि सरकार को यह प्रमाणित करना कि आप जिस जमीन के मालिक हैं वह खेती के योग्य है और उस पर आप खेती करते हैं। यदि भू-सत्यापन नहीं हुआ है तो आपकी 20वीं किस्त अटक सकती है। इसलिए यह प्रक्रिया भी समय पर पूरी कर लेना बहुत जरूरी है।

3. आधार लिंकिंग ना भूलें

तीसरी और सबसे जरूरी बात है आपके बैंक खाते का आधार कार्ड से लिंक होना। कई बार किसान आधार को बैंक खाते से जोड़ना भूल जाते हैं। अगर आधार लिंकिंग नहीं हुई तो पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली किस्त आपके खाते में नहीं आ पाएगी। आधार लिंकिंग करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा जाना होगा और वहां आधार नंबर बैंक खाते से लिंक करना होगा। जिन किसानों ने यह काम पहले ही कर लिया है, उन्हें किस्त मिलने में कोई दिक्कत नहीं होती।

पीएम किसान योजना की महत्वता

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश के उन किसानों के लिए वरदान है जो खेती से ज्यादा मुनाफा नहीं कमा पाते। साल 2018 से शुरू हुई यह योजना किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है ताकि वे खेती-बाड़ी में बेहतर निवेश कर सकें और अपने जीवन स्तर को सुधार सकें। इस योजना के तहत किसानों को सीधे उनके बैंक खाते में सालाना 6000 रुपये की मदद दी जाती है, जो तीन किस्तों में भेजी जाती है।

20वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसान कैसे करें तैयारी?

अगर आप 20वीं किस्त का लाभ चाहते हैं तो सबसे पहले अपने e-KYC, भू-सत्यापन और आधार लिंकिंग की जांच करें। ये तीनों काम आपके खाते के सक्रिय रहने के लिए बेहद जरूरी हैं। इन कामों को पूरा करने के बाद ही आपकी अगली किस्त बिना किसी रुकावट के आपके खाते में पहुंचेगी। यदि इनमें से कोई काम अधूरा है तो तुरंत नजदीकी CSC सेंटर पर जाएं या pmkisan.gov.in पर लॉगिन कर के आवश्यक अपडेट करें। याद रखें कि समय रहते इन कामों को पूरा करने से आपकी आर्थिक मदद बिना रुकावट जारी रहेगी।

सरकार की ओर से अन्य मदद

सरकार किसानों की सुविधा के लिए लगातार डिजिटल सेवा प्रदान कर रही है जिससे वे घर बैठे ही अपनी जानकारियां अपडेट कर सकें। इसके अलावा कई बार सरकार अलग-अलग राज्यों में कैंप लगाकर भी किसानों को इन जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा करने में सहायता करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News