SSC परीक्षा 2025: आयोग ने जारी किए नए नियम, जानें परीक्षा केंद्र पर क्या है जरूरी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 03:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी किए हैं। ये गाइडलाइंस SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को इन निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना और उनका पालन करना अनिवार्य होगा। जारी निर्देशों में परीक्षा के दिन उम्मीदवारों के लिए आवश्यक वस्तुएं, प्रतिबंधित सामान, परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय, सुरक्षा जांच और अन्य प्रोटोकॉल से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई है।

SSC द्वारा जारी कुछ अहम दिशानिर्देश
1. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपना प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) साथ लाना होगा और उस पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ना होगा।

2. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को वैध फोटो पहचान पत्र की मूल प्रति अनिवार्य रूप से लानी होगी।

3. पहचान पत्र पर अंकित जन्मतिथि (दिन, माह और वर्ष सहित) एडमिट कार्ड पर दी गई जन्मतिथि से मेल खानी चाहिए।

4. आयोग द्वारा परीक्षा कक्ष में प्रवेश के समय अभ्यर्थी की लाइव फोटो ली जाएगी और परीक्षा के दौरान भी सिस्टम से जुड़े कैमरे से समय-समय पर कई लाइव तस्वीरें ली जाएंगी।

5. सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान अपना चेहरा पूरी तरह खुला रखना होगा। किसी भी प्रकार से चेहरा ढकना प्रतिबंधित होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News