जिस ऑक्सीजन के लिए देश में मचा हाहाकार, जानिए कैसे बनती है यह?

punjabkesari.in Saturday, Apr 24, 2021 - 04:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में तेज रफ्तार से कोरोना फैल रहा है और इसी के साथ ही ऑक्सीजन की कमी भी परेशानी का सबब बनी हुई है। कई अस्पतालों में बेड नहीं हैं तो कई में ऑक्सीजन है। वहीं कई अस्पतालों में वेंटिलेटर खराब पड़े हुए हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर यह ऑक्सीजन बनती कैसे है और कौन-सी कंपनियां इसे बनाती है। यहां एक बात बता दें कि जो सबसे बड़ी ऑक्सीजन है वो हमें पेड़-पौधे देते हैं लेकिन बड़े घरों में रहने की लालसा के चलते या फिर विकास के नाम पर हमने न जाने कितने पेड़ काट दिए इसलिए आज हमें खरीद कर ऑक्सीजन लेनी पड़ रही है। 

PunjabKesari

ऑक्सीजन बनती है कैसे 

ऑक्सीजन गैस क्रायोजेनिक डिस्टिलेशन प्रोसेस के जरिए बनती जो सिलेंडरों में भरी जाती है। इस पूरी प्रक्रिया में हवा को पहले फिल्टर किया जाता ताकि इससे धूल और मिट्टी अलग हो जाए। इसके बाद इसे कई चरणों से गुजरना पड़ता है और इसपर दवाब बनाया जाता है। इसके बाद इसे  मॉलीक्यूलर छलनी एडजॉर्बर से ट्रीट किया जाता है ताकि इसमें से पानी के कण, कार्बनडाईऑक्साइड और हाइड्रोकार्बन अलग हो जाएं। इसके बाद कंप्रेस हो चुकी हवा डिस्टिलेशन कॉलम में जाती है। हालांकि इससे पहले इसे ठंडा किया जाता है। यह सब प्लेट फिन हीट एक्सचेंजर और विस्तार टरबाइन प्रक्रिया के जरिए होता है। इन सबके बाद इसे 185 डिग्री सेंटीग्रेट पर गर्म किया जाता ताकि इसे डिस्टिल्ड किया जाता है।

PunjabKesari

 

क्या है डिस्टिल्ड करना

डिस्टिल्ड एक ऐसा प्रोसेस है जिसमें पहले पानी को उबाला जाता है और फिर उसकी भाप को कंडेंस करके जमा किया जाता है। इस प्रकिया को को अलग-अलग स्टेज पर किया जाता है इससे ऑक्सीजन, नाइट्रोजन और आर्गन जैसी गैसें अलग-अलग हो जाती हैं। इस सभी के बाद ही लिक्विड ऑक्सीजन और गैस ऑक्सीजन हमें मिलती है।

 

ये कंपनियां बनाती हैं ऑक्सीजन


आपको जानकार हैरानी होगी भारत में एक या दो नहीं बल्कि कई ऐसी कंपनिया हैं जो ऑक्सीजन बनाती हैं। यह ऑक्सीजन सिर्फ लोगों को जिंदगी ही नहीं देती बल्कि स्टील, पेट्रोलियम जैसे कई उद्योगों में भी इस्तेमाल होती है। 

  • नेशनल ऑक्सीजन लिमिटेड
  • लिक्विड मेडिकल दे रही है।
  • रीफेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड
  • आइनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स लिमिटेड
  • ऐलेनबरी इंडस्ट्रियल गैसेज लिमिटेड
  • गगन गैसेज लिमिटेड
  • भगवती ऑक्सीजन लिमिटेड
  • लिंडे इंडिया लिमिटेड

PunjabKesari

अस्पतालों को ये कंपनिया दे रहीं ऑक्सीजन

  • टाटा स्टील, इस समय यह कंपनी कई अस्पतालों और राज्य सरकारों को रोजाना 200-300 टन 

  • जिंदल स्टील ओडिशा और छत्तीसगढ़ में 50-100 मीट्रिक टन ऑक्सीजन अस्पतालों को दे रहा है, वहीं महाराष्ट्र में भी वो रोजाना लगभग 185 टन ऑक्सीजन दे रही है।

  • रिलायंस महाराष्ट्र सरकार और गुजरात सरकार को ऑक्सीजन दे रही है।
  • आर्सेलर मित्तल निप्पों रोजाना अस्पतालों और राज्य सरकारों को 200 मीट्रिक टन तक ऑक्सीजन की सप्लाई कर रहा है।
  • सेल ने हाल ही में बरनपुर, बोकारो, भिलाई, दुर्गापुर और राउरकेला जैसी स्टील प्लांट्स से लगभग 33 हजार टन लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई दी है।
    PunjabKesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News