इथोपियन प्लेन क्रैशः दुनिया भर में बोइंग 737 के 117 विमानों पर रोक, भारत ने नहीं लगाया बैन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2019 - 05:53 PM (IST)

इंटरनैशनल डैस्कः रविवार को अमेरिका, कोलंबिया और केन्या रूट पर पर 24 घंटों के बीच हुए 4 विमान हादसों ने दुनिया को हिला कर रख दिया । इन हादसों में सबसे बड़ा हादसा इथियोपियन एयरलाइंस विमान का था जिसमें बोइंग 737 मैक्स-8 रविवार सुबह उड़ान भरने के बाद 8600 फीट की ऊंचाई तक पहुंचा और उसके बाद अचानक 441 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से नीचे आकर क्रैश हो गया। इसमें सवार 6 भारतीयों समेत 157 लोगों की मौत हो गई। पांच महीने में यह दूसरा मौका है, जब बोइंग के इसी मॉडल का विमान क्रैश हुआ है। इससे पहले इंडोनेशियाई कंपनी लॉयन एयर का इसी मॉडल का नया विमान जकार्ता में अक्टूबर 2018 में क्रैश हुआ था। इसमें 189 लोगों की मौत हुई थी। इथोपिया में 10 मार्च को इथोपियन एयरलाइंस का एक बोइंग 737 मैक्स-8 विमान  दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दुनिया भर में एयरलाइंस और देश बोइंग के परिचालन को लेकर सावधानी बरत रहे हैं।  हादसे के बाद जहां पूरी दुनिया में चीन, इथोपिया, सिंगापुर आस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना आदि  देशों ने 737 मैक्स-8 की 117 उड़ानों को बंद कर दिया है वहीं भारत ने इनके परिचालन पर बैन लगाने के बजाय नए निर्देश जारी कर दिए हैं। 


PunjabKesari

भारत-अमेरिका ने जारी किए नए निर्देश: चीन, इथियोपिया व सिंगापुर की एयरलाइन्स ने इसका इस्तेमाल रोक दिया है। इंडोनिशिया की विमानन कंपनियों और कैरेबियाई कंपनी केयमैन एयरलाइन्स ने अस्थायी तौर पर बोइंग 737 मैक्स-8 को ऑपरेशन्स से हटा लिया है। रूस ने भी परिवहन मंत्रालय को इस पर विचार करने को कहा है। भारत में जेट एयरवेज ने मैक्स कैटेगरी के बोइंग के 225 विमानों का ऑर्डर दिया था। इनमें से कुछ की डिलिवरी हो चुकी है। भारत में इस समय 17 बोइंग 737 मैक्स-8 विमान हैं ।बताया जाता है कि जेट एयरवेज के बेड़े में अभी 8 मैक्स-8 विमान हैं। स्पाइसजेट ने भी 155 मैक्स-8 विमानों समेत 205 बोइंग प्लेन का ऑर्डर दिया है। स्पाइसजेट के पास अभी 13 मैक्स-8 विमान हैं।  जेट एयरवेज के पास जो विमान हैं वो पट्टे का किराया नहीं चुकाने के कारण पहले से ही उड़ान नहीं भर रहे हैं।  नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सोमवार को नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं जो निम्न प्रकार हैं...

  • मैक्स विमान वही पायलट उड़ा सकेंगे जिनको विमान उड़ाने का कम से कम 1000 घंटे का अनुभव हो।
  • सह-पायलट के लिए भी 500 घंटे का अनुभव अनिवार्य किया गया है।
  • इसके अलावा कुछ अतिरिक्त जाँच भी अनिवार्य किए गए हैं।
  •  डुअल ऑटोपायलट, स्टॉल मैनेजमेंट या यऑ डैम्पनर काम न करने पर विमान उड़ान नहीं भरेगा।
  • ऑटोपायलट या एयरब्रेक खराब होने पर उसे ठीक करने के बाद ही अगली उड़ान भरी जा सकेगी।
  • इसके अलावा अमेरिका में भी इनके परिचालन के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
  • दुनिया भर में विमानन कंपनियों के पास मैक्स-8 और 9 विमानों की संख्या 387 है जिनमें 74 अमेरिका में हैं।


PunjabKesari

737 मैक्स 8 का सबसे बड़ा कंज्यूमर है चीन: चीनी कंपनियां बोइंग 737 मैक्स 8 की सबसे बड़ी कंज्यूमर हैं। देश में इस बोइंग 737 के 97 मॉडल का इस्तेमाल हो रहा है। ये विमान एयर चाइना, चाइना ईस्टर्न और चाइना सदर्न के बेड़े का हिस्सा हैं। तीनों कंपनियों ने मैक्स 8 विमानों का इस्तेमाल फिलहाल रोक दिया है। इंडोनिशिया की विमानन कंपनियों गरुड़ इंडोनेशिया को सरकार से बोइंग मैक्स-8 का अभी इस्तेमाल नहीं करने के निर्देश मिले हैं। गरुड़ एक और लॉयन एयर 10 बोइंग मैक्स-8 का इस्तेमाल करती है।कैरेबियाई कंपनी केयमैन एयरलाइन्स ने अस्थायी तौर पर बोइंग 737 मैक्स को ऑपरेशन्स से हटा लिया है।

PunjabKesari

दुनियाभर में बोइंग 737 के 10 हजार विमान: बोइंग 737 मॉडल के दुनियाभर में 10 हजार प्लेन इस्तेमाल किए जा रहे हैं। वहीं, एयरबस के ए320 मॉडल के 8000 से ज्यादा विमान इस्तेमाल हो रहे हैं। बोइंग का 737 मैक्स-8 सबसे ज्यादा बिकने वाला पैसेंजर एयरक्राफ्ट है। कंपनी ने 2017 में इसे लॉन्च किया था। यह 50 साल पुराने बोइंग 737 का नया वर्जन है। 300 से ज्यादा मैक्स-8 मॉडल दुनिया में ऑपरेशनल जनवरी के आखिर तक दुनियाभर की एयरलाइन्स ने मैक्स-8 के 5,011 ऑर्डर बोइंग को दिए थे। इनमें से कंपनी 350 विमानों की डिलिवरी कर चुकी है। बोइंग की निर्भरता इस मॉडल पर है क्योंकि 2032 तक कंपनी जितने भी विमान बनाएगी, उनमें मैक्स 8 की हिस्सेदइारी 64% रहेगी। 

PunjabKesari

777 एक्स मॉडल की लॉन्चिंग रोकी:  इथियोपिया में प्लेन क्रैश के बाद बोइंग को 777 एक्स मॉडल की लॉन्चिंग रोकनी पड़ी है। यह मैक्स 8 से भी बड़ा विमान है जिसमें 425 यात्री बैठ सकते हैं। इसकी लॉन्चिंग बुधवार को होनी थी। पहले 777 एक्स की डिलिवरी 2020 में होनी थी। इथियोपियन एयरलाइन्स ने कहा है कि बोइंग 737 मैक्स-8 का एक विमान क्रैश होने के बाद उसने इस मॉडल के चार अन्य विमानों का इस्तेमाल बंद कर दिया है। पैसेंजर मैक्स-8 में 210 पैसेंजर बैठ सकते हैं। इसकी ऊंचाई 12.3 मीटर, लंबाई 39.52 मीटर, विंग स्पैन 35.9 मीटर, रेंज 3550 नॉटिकल माइल्स है। इसमें लीप-1B इंजन लगा है। मैक्स 8 के बाद बोइंग इसी साल मैक्स 7 और 2020 में मैक्स 10 लॉन्च करने वाली है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News