आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के जवानों की मौत पर खड़गे, राहुल ने शोक जताया

punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 10:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के पांच जवानों के शहीद होने पर शुक्रवार को दुख जताया और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। खरगे ने ट्वीट कर कहा, "जम्मू और कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से लड़ते हुए हमारे पांच जवान देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। हम वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि और शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करते हैं।"
 

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि "आतंकवाद के नापाक इरादों को हम कभी सफल नहीं होने देंगे।" राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकी मुठभेड़ में हमारे 5 जवानों की शहादत का समाचार बेहद दुखद है। इस मुश्किल वक्त में, मैं उनके शोकसंतप्त परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। सभी शहीदों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।'' कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से लोहा लेते हुए सेना के 5 वीर जवानों की शहादत की खबर बेहद दुखद है।

पूरा देश एक स्वर में आतंकी मंसूबों की निन्दा करता है।" उन्होंने ट्वीट किया, "वीर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि। देश सदैव उनका व उनके परिवार का ऋणी रहेगा। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।" जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में कांडी वन क्षेत्र में शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गए और मेजर रैंक के एक अधिकारी घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों का सफाया करने के लिए सैन्य अभियान अब भी जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News