जी7 बैठक से पहले इटली में खालिस्तानियों की नापाक हरकत, महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2024 - 04:24 PM (IST)

नैशनल डैस्क : इटली में खालिस्तानियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ दिया है। यह घटना जी7 बैठक के लिए प्रधानमंत्री मोदी की इटली यात्रा से कुछ दिन पहले हुई है। खालिस्तानियों ने महात्मा गांधी की इस प्रतिमा की आधारशिला पर हरदीप सिंह निज्जर के समर्थन में नारे भी लिखे हैं। हालांकि, इटली के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने रिकॉर्ड समय में इस प्रतिमा को साफ कर दिया है। इटली में 13 से 15 जून तक G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा है। इससे पहले खालिस्तानी समर्थकों ने इटली में इस नापाक करतूत को अंजाम दिया है। इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।


इस घटना पर विदेश मंत्रालय ने नाराजगी भी व्यक्त की है। विदेश सचिव ने कहा कि भारत ने इटली में महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाए जाने का मामला उठाया है, प्रतिमा को ठीक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाए जाने को लेकर इटली के अधिकारियों से बातचीत की है। घटना को अंजाम देने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News