दादी जैसा हश्र, जुबान काटने पर 11 लाख... राहुल गांधी के अपमान पर खरगे ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2024 - 07:37 PM (IST)
नई दिल्ली : भाजपा और NDA के नेताओं द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ दिए गए बयानों पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर की गई टिप्पणियों की निंदा की है। खड़गे ने इस पत्र में भाजपा नेताओं के बयानों को निंदनीय और अपमानजनक बताया है। उनका कहना है कि ये बयान न केवल राहुल गांधी बल्कि विपक्ष के अन्य नेताओं के खिलाफ भी हैं और लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ हैं।
यह भी पढ़ें- आज नीलाम किए जाएंगे PM मोदी के तोहफे, 600 रुपए से लेकर 8 लाख तक होगी कीमत
Congress national president Mallikarjun Kharge writes to PM Narendra Modi over the statements of BJP leaders for Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi.
— ANI (@ANI) September 17, 2024
His letter reads, "...I urge you to rein in such leaders through discipline and decorum...Strict legal action should be… pic.twitter.com/yJpt6rpT4n
यह भी पढ़ें- Supreme Court : बुलडोजर एक्शन पर SC की रोक, कहा- बिना इजाजत न करें तोड़फोड़
खड़गे का आग्रह
-
अनुशासन और शिष्टाचार: खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया है कि वे भाजपा नेताओं को अनुशासन और शिष्टाचार के दायरे में लाने की कोशिश करें। उनका कहना है कि ऐसी बयानबाजी पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भारतीय राजनीति को पतन से बचाया जा सके।
-
राजनीतिक गरिमा: उन्होंने यह भी कहा कि देश की राजनीति को एक स्वस्थ और गरिमापूर्ण वातावरण की आवश्यकता है। इस प्रकार की बयानबाजी से राहुल गांधी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचता है और राजनीति का स्तर गिरता है।
-
कानूनी कार्रवाई की मांग: खड़गे ने सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उनका मानना है कि ऐसी टिप्पणी केवल व्यक्तिगत हमलों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि इसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें- घर में घुसकर नाबालिग बच्ची से किया बलात्कार, पुलिस ने जारी किया आरोपी का स्केच
राजनीति की दिशा
खड़गे ने जोर देकर कहा कि राजनीतिक विवादों को गरिमा और शिष्टाचार के साथ हल किया जाना चाहिए। उनका यह पत्र भारतीय राजनीति में मानक और शिष्टाचार बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पत्र के जरिए खड़गे ने भाजपा और एनडीए नेताओं के बयानों के खिलाफ एक मजबूत प्रतिक्रिया दी है और राजनीति में उच्चस्तरीय व्यवहार की आवश्यकता को दोहराया है।