मानसिक रूप से बीमार युवक ने तोड़ा टेम्पो का शीशा, नाराज लोगों ने पीट-पीटकर ले ली जान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2024 - 11:30 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में रोहिणी के प्रेम नगर इलाके में अपने घर के पास खड़े एक टेम्पो का शीशा तोड़ने पर मानसिक रूप से कमजोर एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में पांच संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की पहचान के लिए जांच जारी है। 

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार घटना सोमवार रात प्रेम नगर के अगर नगर इलाके में हुई। दीपक (32) अपने घर के बाहर खड़ा था तभी कुछ लोगों ने उस पर रॉड और डंडों से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि दीपक मानसिक रूप से कमजोर था और उसने अपने पड़ोसी के टेम्पो का शीशा तोड़ दिया था। 

इस बात से कुछ लोग आक्रोशित हो गए और रात करीब 9.20 बजे उन्होंने उसके साथ मारपीट की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दीपक को उसके परिजन अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि दीपक के पिता के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पांच संदिग्धों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News