मोहाली RPG अटैक केस में NIA को मिली बड़ी सफलता, नेपाल बॉर्डर से आरोपी दीपक रंगा को दबोचा
punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 08:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर पिछले साल मई में हुए ग्रेनेड हमले के मुख्य हमलावर आतंकवादी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा के झज्जर जिले के सुरकपुर निवासी दीपक रंगा को बुधवार सुबह गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि दीपक रंगा खुफिया मुख्यालय पर हुए हमले के बाद से ही फरार था। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘रंगा कनाडा में मौजूद आतंकवादी लखबीर सिंह संधू और पाकिस्तान में रह रहे आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू का करीबी सहयोगी है। मई में हुए ग्रेनेड हमले के अलावा रंगा हत्याओं सहित कई अन्य आतंकवादी और आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।''
अधिकारी ने बताया कि दीपक रंगा को लखबीर और हरविंदर से आतंक के लिए वित्तपोषण के अलावा अन्य मदद लगातार मिल रही थीं। पंजाब में चुनिंदा लोगों को निशाना बनाकर हत्या करने और हिंसक आपराधिक कृत्यों को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठनों और आतंकी गतिविधियों में लिप्त तत्वों के बीच गठजोड़ का पता चलने पर एनआईए ने पिछले साल 20 सितंबर को स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था।