भारत-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट, बाॅर्डर पर चार चीनी नागरिक गिरफ्तार- माहौल गरम, साज़िश गहरी?

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 01:18 PM (IST)

नई दिल्ली:  पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद उपजे तनावपूर्ण हालात अब सिर्फ भारत-पाक सीमा तक सीमित नहीं रह गए हैं। इसी बीच भारत-नेपाल सीमा पर भी खतरे की घंटी बज उठी है। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल बॉर्डर पर मंगलवार को चार चीनी नागरिकों को बिना वैध वीजा के अवैध रूप से भारत में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। इस कार्रवाई के साथ ही देश की उत्तर-पूर्वी सीमा पर भी सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं।

गिरफ्तारी मैत्री ब्रिज पर, चीन से नेपाल, फिर भारत का रास्ता
सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने चारों चीनी नागरिकों को रक्सौल के मैत्री ब्रिज के पास हिरासत में लिया। इनकी पहचान डेन विजियन, लिन युंगहुई, ही क्यून हैंनसेन और हुवाग लिविंग के रूप में हुई है, जो चीन के हुनान प्रांत के निवासी हैं। हैरानी की बात ये रही कि ये चारों दो नेपाली महिलाओं के साथ पैदल सीमा पार कर भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे। पूछताछ के दौरान एक महिला हिंदी, नेपाली, अंग्रेज़ी और चीनी में धाराप्रवाह बातचीत करती पाई गई। उसके मोबाइल से पाकिस्तानी नंबरों की मौजूदगी ने जांच एजेंसियों को सतर्क कर दिया।

हालांकि बाद में दोनों महिलाओं को गाइड के रूप में पहचानने पर रिहा कर दिया गया। लेकिन इस घटनाक्रम ने इस आशंका को बल दिया है कि चीन की संलिप्तता या दखल किसी बड़े खुफिया एजेंडे का हिस्सा हो सकती है।

पकड़े गए थे बिना दस्तावेज, सामान से मिले अहम सुराग
जांच में खुलासा हुआ कि सभी चीनी नागरिक पिछले एक हफ्ते से नेपाल की राजधानी काठमांडू में रह रहे थे और बिना वैध दस्तावेज भारत में घुसने की फिराक में थे। इनके पास से 8,000 चीनी युआन, पासपोर्ट, पांच मोबाइल फोन और एक बैग बरामद हुआ है। इनकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद खुफिया एजेंसियों को सूचित किया गया और इन्हें आगे की पूछताछ के लिए हरैया पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया।

सेना सतर्क, पाकिस्तान की फायरिंग जारी
इसी बीच, ऑपरेशन सिंदूर के अगले दिन यानी बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ, तंगधार, कुपवाड़ा, उरी और अखनूर जैसे क्षेत्रों में पाकिस्तान ने फिर से नागरिक इलाकों पर फायरिंग की, जिसमें कम से कम 15 लोगों की जान गई और 43 लोग घायल हुए। भारत ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और सेना अब निगरानी ड्रोन और टैक्निकल सर्विलांस के ज़रिए LoC पर पाकिस्तान की हर हरकत पर नजर रख रही है।

क्या यह सिर्फ घुसपैठ थी, या कोई अंतरराष्ट्रीय साज़िश?
भारत के कड़े रुख और पड़ोसी देशों में चल रही असामान्य गतिविधियों के बीच रक्सौल सीमा पर हुई इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को मजबूर कर दिया है। पाकिस्तान की गोलीबारी और चीनी नागरिकों की संदिग्ध घुसपैठ कहीं ना कहीं द्विपक्षीय तनाव को एक जटिल भू-राजनीतिक आयाम देने की कोशिश हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News