पड़ोसी कुत्ते से अवैध संबंध पर मालिक ने पालतू पोमेरियन को घर से निकाला
punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2019 - 04:29 PM (IST)

तिरूवनंतपुरम: केरल की राजधानी में एक बड़ा ही अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया। जहां एक परिवार ने अपने पालतू कुत्ते को सिर्फ इसलिए घर से निकाल दिया क्योंकि उसके पड़ोसी कुत्ते से अवैध संबंध थे। दरअसल शहर के बाजार में एक कुत्ता घूमता हुआ पाया गया। उसके गले में एक पर्ची बंधी थी जिसमें मलयालम भाषा में लिखा था ‘इस कुत्ते को इसीलिए छोड़ा जा रहा है क्योंकि इसके पड़ोस के कुत्ते से अवैध संबंध है।’
सोशल मीडिया पर इस खबर के वायरल होने के बाद लोग इसके मालिक के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और इसे ऐसे छोड़े जाने का विरोध कर रहे। हालांकि नोट में मालिक ने ये भी लिखा है कि ‘ये बहुत ही समझदार कुत्ता है, अच्छी आदतों वाला, इसने कभी किसी को काटा नहीं और ये इसे कोई बीमारी भी नहीं है।’
वहीं इस खबर के वायरल होने के बाद एक शख्स ने इसकी सूचना ‘पीपल फॉर एनीमल’ को दी। जिसके बाद इस संस्था के लोगों ने इसको बचाया और इसकी नोट वाली तस्वीर के साथ PFA ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाला जिसमें उन्होने इसके मालिक को दिमागी रूप से बीमार बताया।