पत्नी के अवैध संबंधों से दुखी पति पहुंचा थाने, बोला- साहब! मेरे को कुछ हुआ तो मेरी घरवाली...

punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 12:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क. मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने अपनी पत्नी पर दो लोगों के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है। पति का कहना है कि उसकी पत्नी रात भर उन दोनों से वॉट्सएप पर चैटिंग करती है। इतना ही नहीं युवक ने यह भी आरोप लगाया है कि उसे चार अज्ञात लोगों ने रास्ते में रोककर धमकी दी है। इस घटना के बाद पीड़ित पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और कहा है कि अगर उसे कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी उसकी पत्नी की होगी।

क्या है पूरा मामला?

दौराला थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले इस युवक की शादी फरवरी 2023 में टीपी नगर थाना क्षेत्र की रोहटा रोड स्थित एक कॉलोनी की युवती से हुई थी। शादी के शुरुआती दिन तो सब ठीक रहा, लेकिन कुछ समय बाद पत्नी ने छोटी-छोटी बातों पर ससुराल में झगड़ा करना शुरू कर दिया। काफी समझाने के बाद भी जब वह नहीं मानी, तो ससुराल वालों ने पति-पत्नी का रहन-सहन अलग कर दिया। इसके बावजूद पत्नी अपनी आदतों से बाज नहीं आई और पति व ससुराल वालों से झगड़ती रही। इससे परेशान होकर ससुराल वालों ने अपने बेटे से दूरी बना ली और दंपती अकेले रहने लगे।

वॉट्सएप चैटिंग और धमकी का आरोप

पति का आरोप है कि 20 मई की रात को उसने अपनी पत्नी को मोबाइल पर वॉट्सएप चैटिंग करते देखा। जब उसने मोबाइल चेक किया, तो उसमें दो युवकों से चैटिंग मिली। पति ने अपनी पत्नी को दोबारा ऐसी गलती न करने को कहा, जिस पर पत्नी ने साफ इनकार कर दिया कि वह अब उसका मोबाइल चेक नहीं करेगा। अगले ही दिन 21 मई की देर शाम पति जिम से घर जा रहा था, तो उसे चार अज्ञात लोगों ने रोक लिया। उन्होंने पत्नी का नाम लेते हुए धमकी दी कि अगर उसने दोबारा उसे परेशान किया तो परिणाम भुगतने पड़ेंगे। इस घटना के बाद पीड़ित पति ने 25 मई को दौराला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News