जापान में गरजे अभिषेक बनर्जी, पाकिस्तान को बताया ‘जंगली कुत्ता’

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 12:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आतंकवाद के खिलाफ भारत ने एक बड़ा कूटनीतिक अभियान छेड़ दिया है। सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल बनाए गए हैं, जिनमें से चार शुक्रवार से विदेश दौरे पर रवाना हो चुके हैं। इनका उद्देश्य है—दुनिया को यह संदेश देना कि भारत आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।

संसद भवन में ब्रीफिंग, सत्ता-विपक्ष एकजुट
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने संसद भवन में सभी पार्टियों को ब्रीफ किया। इन मिशनों में भाजपा, कांग्रेस, एनसीपी, AIMIM सहित कई दलों के नेता शामिल हैं, जो दर्शाता है कि आतंकवाद के मुद्दे पर पूरा देश एकजुट है।

सऊदी अरब, बहरीन, कुवैत, अल्जीरिया
इस ग्रुप का नेतृत्व BJP सांसद बैजयंत पांडा कर रहे हैं, जिसमें AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं। ओवैसी ने कहा कि, "हम पाकिस्तान की साजिशों को सामने लाएंगे और दुनिया को सच बताएंगे।"

यूरोपीय यूनियन तक पहुंचे रविशंकर प्रसाद
बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद यूरोप में भारत की आवाज़ बनकर पहुँचे हैं। वे यूके, फ्रांस, इटली, जर्मनी और यूरोपीय यूनियन से आतंक के खिलाफ समर्थन मांगेंगे।

अमेरिका से ब्राजील तक शशि थरूर की अगुवाई में दौरा
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में 9 सदस्यीय दल अमेरिका, ब्राज़ील, गुयाना, पनामा और कोलंबिया की यात्रा पर गया है। थरूर ने कहा, "हम दुनिया को बताएंगे कि भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है।"

अफ्रीकी देशों में जाएगी सुप्रिया सुले की टीम
एनसीपी नेता सुप्रिया सुले के नेतृत्व में 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मिस्र, इथियोपिया, कतर और दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर रहा है। इन देशों में भारत पाकिस्तान की हरकतों को उजागर करेगा।

मनीष तिवारी का तीखा हमला: पाकिस्तान आतंक का कारखाना
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने पाकिस्तान पर तीखा हमला करते हुए कहा, "पाकिस्तान पिछले 45 वर्षों से आतंकवाद का निर्यात कर रहा है। अब समय आ गया है कि दुनिया इस जंगली कुत्ते की असलियत जाने।"

अभिषेक बनर्जी की चेतावनी: ‘अगर आतंकवाद पागल कुत्ता है, तो पाकिस्तान जंगली कुत्ता’
टोक्यो दौरे पर गए TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, “हम अब पाकिस्तान को उसी भाषा में जवाब देंगे, जो वह समझता है। अगर आतंकवाद एक पागल कुत्ता है, तो पाकिस्तान एक जंगली कुत्ता है।”

भारत की नई नीति: जीरो टॉलरेंस टू टेररिज़्म
बीजेपी नेता बैजयंत पांडा ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। ऑपरेशन सिंदूर इसका उदाहरण है। अब हमला करने से पहले सोचें दुश्मन।"

दुनिया में फैला भारत का संदेश: शांति, सच्चाई और एकता
इन प्रतिनिधिमंडलों का मकसद है — आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक जनमत बनाना, पाकिस्तान के झूठ उजागर करना और भारत की एकता का संदेश देना।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News