केरल: कोरोना संकट के बीच नई बीमारी ने दी दस्तक, 24 साल का शख्स आया चपेट में

punjabkesari.in Thursday, Feb 10, 2022 - 01:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल के वायनाड जिले के थिरुन्नेल्ली ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाली पनवेली आदिवासी बस्ती में 24 साल एक व्यक्ति क्यासनुर फॉरेस्ट डिजीज (KFD) से ग्रस्त पाया गया है जिसे आम बोलचाल की भाषा में ‘मंकी फीवर' कहते हैं। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दी। जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ.सकीना ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने पहले ही मौसमी बुखार को लेकर अलर्ट जारी किया था और स्थानीय लोगों से सतर्क रहने को कहा था।

 

अधिकारियों ने बताया कि मंकी फीवर से ग्रस्त युवक को मनंथवाडी चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराया गया है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है। डॉ.सकीना ने बताया कि उसकी हालत स्थिर है और अब तक मंकी फीवर का कोई और मामला नहीं आया है। बता दें कि केरल में इस साल मंकी फीवर का यह पहला मामला है। इस बीमारी का वायरस ‘‘फ्लैविविराइडा'' फैमिली से आता है और इसके वाहक बंदर होते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News