सोलर एनर्जी से चलने वाला विश्व का पहला हवाई अड्डा बना कोचीन एयरपोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Sep 27, 2018 - 01:37 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया में पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला पहला एयरपोर्ट बन गया है। इससे एयरपोर्ट पर खर्च होने वाली बिजली की बहुत बचत होगी। साथ ही, कोचीन एयरपोर्ट को संयुक्त राष्ट्र के सबसे बड़े पर्यावरणीय सम्मान 'चैम्पियंस ऑफ द अर्थ' के अवॉर्ड से नवाजा गया है।

PunjabKesari

हर दिन मिलेगी 50 से 60 हजार यूनिट बिजली
केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने मंगलवार सुबह एयरपोर्ट पर आयोजित एक कार्यक्रम में 12 मेगावाट सौर बिजली संयंत्र का उद्घाटन किया, जिसमें कार्गो कॉम्प्लेक्स के निकट करीब 45 एकड़ क्षेत्र में 46,150 सोलर पैनल बिछाए गए हैं। कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) ने कहा कि इसके साथ एयरपोर्ट को हर दिन 50 से 60 हजार यूनिट बिजली मिलेगी जो हवाई अड्डे के संपूर्ण परिचालन में खर्च की जाएगी। दूसरी ओर बॉश लिमिटेड ने कहा, "कंपनी ने कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए 12 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र चालू किया है। इस परियोजना को बॉश एनर्जी एंड बिल्डिंग सॉल्यूशन्स (बीईबीएस) की टीम ने तैयार किया है।"

PunjabKesari

एयरपोर्ट को मिला अवॉर्ड
एयरपोर्ट को सस्टेनेबल एनर्जी (नवीकरणीय ऊर्जा) की दिशा में आगे बढ़ने के लिए पुरस्कार से नवाजा गया है। यह एयरपोर्ट दुनिया को बताने का काम कर रहा है कि पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। एयरपोर्ट के बारे में कहा गया है कि दुनिया का पहला पूर्ण संचालित एयरपोर्ट इस बात का सबूत है कि ग्रीन बिजनेस ही अच्छा बिजनेस है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Related News