केरल के CM विजयन ने PM मोदी को लिखा खत, की यह मांग

punjabkesari.in Sunday, Jan 07, 2018 - 06:08 PM (IST)

तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने कन्नूर जिले से प्रस्तावित तटरक्षक अकादमी कर्नाटक के मंगलूर स्थानांतरित करने के कदम का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि केंद्र को इस ‘अनुचित कदम’ को वापस लेना चाहिए क्योंकि यह केरल के हितों के विरुद्ध है। 

केरल सरकार बुनियादी ढांचे प्रदान करने के लिए 65.56 करोड़ रुपये खर्च करने के अलावा अकादमी के लिए पहले ही 164 एकड़ जमीन उपलब्ध करवा चुकी है। उन्होंने कहा कि कन्नूर जिले में इरिनिव क्षेत्र मैंग्रोव खेती के लिए समृद्ध स्थल है और केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय निर्माण गतिविधियों के लिए अनुमति देने से मना कर चुका है। वैसे करीब 50 एकड़ जमीन, जहां मैंग्रोव के बागान नहीं है, निर्माण गतिविधियों के लिए उपलब्ध है। ऐसी स्थितियों में प्रधानमंत्री को मंत्रालय से एक विशेष टीम इलाके में भेजना चाहिए तथा परियोजना को जरुरी अनापत्ति देने के लिए कदम उठाना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News