सेट पर थे एक्टर, जम्मू ड्रोन अटैक में फंसे माता-पिता, कहा- ऐसा डर पहले कभी नहीं लगा... विदेश से बयां किया दर्द

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 04:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क। जम्मू में गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से हुए ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिशों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को दहशत में डाल दिया। भारतीय सुरक्षाबलों ने हालांकि इस हमले को नाकाम कर दिया लेकिन इस घटना के बाद वहां रहने वालों के परिजन काफी चिंतित हो गए। मशहूर टीवी एक्टर अली गोनी जिनका परिवार भी जम्मू में रहता है इस खबर से बेहद परेशान हो गए।

अली गोनी ने अपनी चिंता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जाहिर की। उन्होंने बताया कि वह इस समय भारत से बाहर शूटिंग कर रहे हैं और उनका पूरा परिवार जम्मू में है। जैसे ही उन्हें इस हमले की खबर मिली उनका मन बेचैन हो गया। अली ने लिखा कि यह सोचकर उनका दिमाग खराब हो रहा था कि उनका परिवार किस हाल में होगा। उन्होंने ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि सब ठीक हैं और भारतीय वायुसेना को दिल से धन्यवाद दिया। इसके बाद अली ने इंस्टाग्राम पर भी एक भावुक पोस्ट शेयर किया।

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 𝓣𝓱𝓮 𝓐𝓵𝔂 𝓖𝓸𝓷𝓲 (@alygoni)

 

रातभर सो नहीं पाया

अली गोनी ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों से जम्मू के लोगों के लिए दुआ करने की अपील की। उन्होंने लिखा कि वह रातभर सो नहीं पाए हैं। अपने परिवार की तस्वीरें साझा करते हुए अली ने बताया कि वह इस वक्त भारत से बाहर हैं और उनका दिल अपने घर में अटका हुआ है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार जिस डर और तनाव में हैं उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। अली ने यह भी बताया कि उनके परिवार, उनके बच्चों और माता-पिता ने अपनी आंखों से ड्रोन्स का डर महसूस किया है। उन्होंने कुछ लोगों को जवाब भी दिया जो टीवी पर बैठकर जंग को मनोरंजन की तरह देख और दिखा रहे हैं। अली ने कहा कि बॉर्डर के पास रहने वालों के लिए यह सब आसान नहीं होता उनका हर दिन डर और तनाव में बीतता है और ऐसी स्थिति में जीना बहुत मुश्किल होता है। इस मुश्किल समय में अली को उनके प्रशंसकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है जो उन्हें लगातार मैसेज और दुआएं भेज रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा। अली गोनी खुद जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं।

मुंबई में काम, परिवार जम्मू में

हालांकि अली गोनी काम के सिलसिले में ज्यादातर मुंबई में रहते हैं लेकिन उनका पूरा परिवार अभी भी जम्मू में ही रहता है। अली गोनी आज टीवी की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम हैं। वह 'ये है मोहब्बतें' सीरियल से काफी लोकप्रिय हुए और बाद में 'बिग बॉस 14' में भी नजर आए। शो के दौरान उनकी और जैस्मिन भसीन की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और उनके प्रशंसक भी उनकी जोड़ी को खूब प्यार देते हैं। हाल ही में खबरें आई थीं कि दोनों साथ रहने की प्लानिंग कर रहे हैं और उन्होंने एक नया घर भी लिया है जिसमें वे काम करवा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News