रिकॉर्ड तोड़ कमाई! 920 करोड़ की शराब 10 दिन में गटक गए इस राज्य के लोग

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 03:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क। इस साल ओणम के त्योहार पर केरल के लोगों ने शराब की बिक्री के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। केरल राज्य पेय पदार्थ निगम लिमिटेड (BEVCO) के आंकड़ों के अनुसार ओणम के 10 दिनों में कुल 920.74 करोड़ रुपये की शराब बेची गई जो पिछले साल की बिक्री से 9.34% ज्यादा है।

बिक्री का सबसे बड़ा धमाका

ओणम की सबसे बड़ी खरीदारी उतरादम (ओणम के 10वें दिन) पर हुई जब एक ही दिन में 137.64 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड-तोड़ बिक्री हुई। यह अब तक की सबसे ज्यादा एक दिन की बिक्री है। इसके अलावा अवित्तम (12वें दिन) को भी बिक्री 2024 के मुकाबले 94.36 करोड़ रुपये तक पहुंच गई जो पिछली साल से काफी अधिक थी।

यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: जर्जर मकान का छज्जा गिरने से 4 साल के मासूम की मौ/त

रिकॉर्ड तोड़ कमाई

BEVCO की प्रबंध निदेशक हर्षिता अट्टालुरी ने बताया कि 6 दुकानों ने 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। इनमें से मनोरमा सुपर प्रीमियम दुकान ने अकेले 67 लाख रुपये कमाए जो पिछले साल के मुकाबले 5 गुना ज्यादा है। यह बताता है कि केरल में त्योहारों के दौरान शराब की मांग कितनी बढ़ जाती है।

कंज्यूमरफेड का भी बढ़ा कारोबार

शराब के साथ-साथ कंज्यूमरफेड ने भी इस ओणम सीजन में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की। उन्होंने 187 करोड़ रुपये का कारोबार किया जिसमें 1,579 ओणम बाजारों और 164 त्रिवेणी सुपरमार्केट के जरिए जरूरी सामान बेचे गए। परिवारों को राहत देने के लिए 13 जरूरी सामानों पर रियायती कीमतें और अन्य चीजों पर 10 से 40% तक की छूट भी दी गई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News