केजरीवाल ने खुद को बताया दिल्ली का मालिक, विपक्ष ने घेरा

punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2017 - 07:20 PM (IST)

नई दिल्ली: विधानसभा सत्र के दौरान बुधवार को केजरीवाल द्वारा खुद को दिल्ली का मालिक बताने को राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। विपक्ष ने केजरीवाल के इस बयान को लेकर काफी चर्चा की है। बीजेपी का कहना है कि, केजरीवाल के इस बयान आम आदमी पार्टी एवं अरविंद केजरीवाल की असलियत का पता चलता है। उन्होंने आगे कहा कि, सेवक और जनता के नौकर बनने का वादा करने वाले लोग आज कुर्सी का अधिकार पाने पर फिर मालिक बन बैठे।

बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी ने केजरीवाल को अन्ना को लेकर पुराने दिनों का संस्मरण कराते हुए कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को किस तरह धोखा दिया ये उनके बयान से साफ हो गया है। केजरीवाल की नीयत कभी सेवक बनने की रही ही नहीं थी, इस बयान से पता चल गया कि वो और उनकी पार्टी सत्ता की कितनी लालची है।

एक प्रेस कांन्फ्रेंस में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी इसी बयान पर निशाना साधते हुए केजरीवाल की तरफ सवालिए तीर छोड़े। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ही यहां की मालिक है ये बात केजरीवाल भूल गए हैं। सत्ता के लालच ने और ताकत ने उन्हें अंधा बना दिया है कि वो खुद को मालिक समझने लगे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News