मुख्य सचिव मामला: जब तक केजरीवाल नहीं मांगते माफी, न फोन उठाएंगे न होगी कोई बैठक

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2018 - 11:37 AM (IST)

नेशनल डेस्कः मुख्य सचिव के साथ हुई घटना से आहत अधिकारियों ने आर-पार की लड़ाई लडऩे का मन बना लिया है। दिल्ली सरकार के पूर्व मुख्य सचिव पी.के. त्रिपाठी ने कहा कि जब तक सी.एम. अरविंद केजरीवाल माफी नहीं मांगते, तब तक नौकरशाह केवल फाइल टू फाइल ही जवाब देंगे। अधिकारी किसी राजनीतिक नेता का फोन नहीं उठाएंगे और न ही किसी बैठक में शामिल होंगे। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी सी.एम. के आवास पर मुख्य सचिव के साथ इस तरह की घटना इतिहास में कभी नहीं हुई।

दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि चूंकि यह घटना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई है, ऐसे में यह मामूली नहीं बल्कि बहुत बड़ा मामला है। आई.ए.एस. एसोसिएशन की सचिव मनीषा सक्सेना ने कहा कि यह लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष से नहीं बल्कि एक संवैधानिक मर्यादा बचाने की लड़ाई है। इस बार हम किसी भी कीमत पर नहीं झुकेंगे। जरूरत पड़ी तो हम प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की चौखट पर भी जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News