भारत में जल्द लॉन्च होगा Xiaomi का अपकमिंग फोन, मिल सकती हैं ये खूबियां

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2024 - 04:48 PM (IST)

गैजेट डेस्क. Xiaomi अपने Civi 4 Pro स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च करने के बाद भारत में लाने की तैयारी कर रही है। भारत में इस फोन का नाम Xiaomi 14 Civi हो सकता है। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह फोन बेहद खास है। भारत में इस फोन की कीमत 12GB RAM + 256GB के लिए 35,00 रुपये से शुरू हो सकती है।


स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

PunjabKesari
अपकमिंग फोन में 6.55 इंच 1.5K (2750 x 1236 pixels रेजॉल्यूशन डिस्प्ले मिलेगी, जो एमोलेड पैनल के साथ आएगी। यह डिस्प्ले 120hz रिफ्रेश रेट के साथ काम करेगी। इसकी पिक्सल डेंसिटी 460 ppi और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स की है। इसका टच सैंपलिंग रेट 240hz है।

परफॉर्मेंस

PunjabKesari
हुड के अनुसार, इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8s जेन 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह चिपसेट 4nm पर बना है और इसे एड्रेनो 735 GPU के साथ जोड़ा गया है। प्रोसेसर मल्टीटास्किंग, वीडियो एडिटिंग, गेमिंग और फास्ट परफॉर्मेंस के लिए शानदार है। इसे 12GB, 16GB LPDDR5x रैम और 256GB, 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।

कैमरा

PunjabKesari
Xiaomi के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में Leica पावर्ड ट्रिपल सेंसर मिलेगा, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा 12मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा। वहीं सेल्फी के लिए डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरा सिस्टम के साथ 32 मेगापिक्सल का शूटर दिया जाएगा।

बैटरी और ओएस


रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi 14 Civi हाइपर ओएस के साथ एंड्रॉइड 14 पर रन करेगा। इसमें पावर के लिए 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4700 mAh की बैटरी दी जा सकती है। इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर और 5G SA/NSA, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी की कनेक्टिविटी मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News