भारत में कजाख दूत ने कहा- भारतीय क्षेत्र में निवेश केंद्र बनाने के लिए तैयार कजाकिस्तान

punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2023 - 05:14 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः विश्व बैंक की कारोबार सुगमता रिपोर्ट में कजाकिस्तान 25वें स्थान पर है। कजाकिस्तान भारतीय क्षेत्र में निवेश केंद्र बनाने के लिए तैयार है। भारत में देश के दूत नुरलान झालगासबायेव ने बताया कि भारत में कज़ाख इन्वेस्ट का कार्यालय एक विचार से लेकर कमीशनिंग तक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि INSTC का विकास और संचालन कजाकिस्तान के साथ भारत के आर्थिक संबंधों को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण होगा ।

 

कजाकिस्तान और भारत के बीच संबंध दोस्ती और साझेदारी की भावना से विकसित हो रहे हैं और दोनों देशों के लोगों के बीच सांस्कृतिक और ऐतिहासिक समानता पर आधारित हैं। जनवरी 2009 में आपसी सहयोग रणनीतिक स्तर तक बढ़ गया और बहुत तेजी से बढ़ रहा है। सहयोग का मुख्य आकर्षण कजाकिस्तान और भारत के बीच किसी भी मुद्दे का अभाव है। हम अंतर्राष्ट्रीय एजेंडा के मुख्य विषयों पर समान स्थिति साझा करते हैं। फरवरी 1992 में कजाकिस्तान और भारत के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद के वर्षों के दौरान हम आपसी सम्मान और हितों के कार्यान्वयन पर आधारित आपसी संबंधों की बदौलत बहुत कुछ हासिल करने में सक्षम रहे हैं।

 

केवल इस वर्ष हमारे नेताओं की भागीदारी के साथ दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम 13 जनवरी को वर्चुअल वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिट  और एससीओ समिट 4 जुलाई को सम्पन्न हुए। बता दें कि कजाकिस्तान मध्य एशिया में भारत का मुख्य व्यापारिक भागीदार है, इसका द्विपक्षीय कारोबार क्षेत्र के बाकी देशों के साथ होने वाले कुल व्यापार से अधिक है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि कजाकिस्तान सिर्फ एक लाभार्थी नहीं है, बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था  भारतीय रेलवे वित्त निगम आईआरएफसी (लगभग 20 मिलियन डॉलर के लिए) और भारतीय निर्यात-आयात बैंक (10 मिलियन डॉलर से अधिक के लिए)का एक निवेशक भी है"।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News